सार
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए खुलासा किया कि वह हिंदू है, इसलिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी उन्हें खेलने नहीं देना चाहते थे।
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तानी क्रिकेट में एक बार फिर विरोध के सुर सुनाई दिए हैं और इस बार जिसका विरोध किया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)हैं, जिनके खिलाफ पाकिस्तान के ही पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने गंभीर आरोप लगाए हैं और यह तक कहा है कि वह हिंदू होने पर उन्हें खेलने नहीं देना चाहते थे और वह एक चरित्रहीन इंसान हैं। हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने इन सभी बातों का खुलासा किया।
क्या है पूरा मामला
गुरुवार, 28 अप्रैल को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए, दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को झूठा, जालसाज और चरित्रहीन तक कह दिया। दरअसल, कनेरिया ने आरोप लगाया कि अफरीदी उनके साथ सिर्फ इसलिए बुरा व्यवहार करते थे, क्योंकि वह एक हिंदू है और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।
अफरीदी पर लगाए गंभीर आरोप
दानिश कनेरिया ने मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि "वह नहीं चाहते थे कि मैं टीम में रहूं। वह एक झूठे, जोड़-तोड़ करने वाले और चरित्रहीन इनसान थे। हालांकि, मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर था और मैं इन सब तरकीबों को नजर अंदाज कर देता था। शाहिद अफरीदी ही ऐसे शख्स थे जो दूसरे खिलाड़ियों के पास जाते थे और उन्हें मेरे खिलाफ भड़काते थे। मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और उसे मुझसे जलन हो रही थी। मुझे गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेला। मैं इसका आभारी हूं।"
बात दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में किसी ने धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी कह चुके है कि दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम के कुछ क्रिकेटर धर्म के आधार पर भेदभाव करते थे। दानिश ने भी कहा कि शोएब अख्तर पहले इनसान थे जिन्होंने मेरी समस्या के बारे में खुलकर बात की।
स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे दानिश
बता दें कि दानिश कनेरिया को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित कर दिया था। हालांकि, कनेरिया के ऊपर लगे आरोपों को वह आज भी गलत बताते हैं और कहते है कि 'मेरे खिलाफ कुछ गलत आरोप गढ़े गए। इस केस में शामिल व्यक्ति के साथ मेरा नाम जोड़ा गया। वह अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का भी दोस्त था, शाहिद अफरीदी का भी। लेकिन मैं नहीं जानता कि आखिर मुझे ही क्यों निशाना बनाया गया।' बता दें कि 41 वर्षीय दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 और 18 वनडे मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। लेकिन इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें- विराट कोहली का ये अंदाज देख दंग हो जाएंगे आप, मैक्सवेल की पार्टी में यू लगाएं ठुमके
कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद