सार

ICC Women's Cricket World Cup 2022: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप 2022 में 6 मैचों में 5वीं हार है। टीम सेमीफाइनल की रेस से काफी पहले ही बाहर हो चुकी हैं। पाक को पहले मैच में भारत ने हराया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's Cricket World Cup 2022:) के 24वें मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women's Cricket Team)  को एक बार फिर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस बार इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women's Cricket Team) ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की ये इस विश्व कप में 6 मैचों में 5वीं हार है। टीम सेमीफाइनल की रेस से काफी पहले ही बाहर हो चुकी हैं। पाक की हार की शुरुआत भारत के खिलाफ पहले मैच से ही शुरू हुई थी। 

इंग्लिश टीम ने टी20 स्टाइल में जीता मुकाबला 

क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 41.3 ओवर में महज 105 रनों पर ढेर हो गई। 106 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लिश टीम ने इस टी20 जैसे लक्ष्य को टी20 की स्टाइल में ही चेज करते हुए शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम ने 19.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: विवादों के सारथी 'शास्त्री', विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़ने पर अब ये क्या बोल गए पूर्व हेड कोच

ओपनर डेनियल की तूफानी पारी 

इंग्लैंड की ओर से ओपनर डेनिएल व्हायट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया। डेनिएल ने 111.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में नाबाद 76* रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 11 चौके भी जमाए। इसके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 36 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। टीम का एकमात्र विकेट 20 के स्कोर पर टेमी बेमाउंट (2 रन) के रूप में गिरा, उन्हें डायना बेग ने एलबीडब्लयू आउट किया। 

पाक की बल्लेबाजी पस्त, 9 रन से भी आगे नहीं बढ़ सकी 7 बल्लेबाज 

इस विश्व कप में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही है। वही क्रम इस मैच में भी जारी रहा। टीम की 7 बल्लेबाज तो 9 रन से भी आगे नहीं बढ़ सकी। सिदरा अमीन टीम की ओर से 32 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं। हालांकि उन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। 77 गेंदों का सामना किया और केवल 41.56 की साधारण औसत से रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर सिदरा नवाज ने 23 रन बनाए। पारी का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर ओमिमा सोहेल (11 रन) ने बनाया। 

इंग्लिश गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन 

इंग्लैंड की ओर से वैसे तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कैथरीन ब्रंट और एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहीं। दोनों ने ही 3-3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा केट क्रॉस और हीथर नाइट के खाते में 1-1 विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: CSK के लिए राहत की खबर, तमाम परेशानियों से जूझते हुए टीम के साथ जुड़ेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर

IPL 2022: KKR के लिए बड़ा झटका, शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेलेंगे ये दो दिग्गज प्लेयर

IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में