सार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम चार बदलाव के साथ आई है। चौथा और आखिरी टेस्ट जो भी टीम जीतेगी, वह बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच (IND vs AUS, 4th Test, first day) खेला जा रहा है। शुरुआत से ही भारत (team india) ने ऑस्ट्रेलिया पर अच्छी पकड़ बनाकर रखी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉसकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर भारत को सफलता दिलाई। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को चलता किया। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भारत को दूसरी सफलता के रूप में मार्कस हैरिस का विकेट दिलाया।
4 बदलाव के साथ मैदान पर आई भारतीय टीम
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम चार बदलाव के साथ आई है। आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी चोट के कारण टीम में नहीं हैं। उनकी जगह टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी टीम का हिस्सा हैं।
भारत के प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन
टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टॉयनिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलुवड।
3 मैचों में ये रही भारत की स्थित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले 3 मैचों की बात की जाए तो, पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने विजयी हासिल की थी। वहीं, सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में अश्विन और विहारी की पार्टनरशिप के चलते भारतीय टीम ने ये मैच ड्रॉ करवा दिया था। अब चौथा और आखिरी टेस्ट जो भी टीम जीतेगी, वह बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगी। इससे पहले हुई वनडे और टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जहां वनडे सीरीज जीती थी, तो वहीं, भारतीय टीम ने टी20 सीरीज अपने नाम की थी।