सार

India vs England test match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उसके बाद वह इंग्लैंड के लिए फ्लाइट नहीं पकड़ पाए।

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना (coronavirus) का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना इसके सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी कोरोनावायरस से संक्रमित (positive for covid 19) हो गए हैं। जिसके चलते वह इंग्लैंड के लिए फ्लाइट नहीं पकड़ पाए और उन्हें क्वारंटीन पीरियड में रखा गया है, जबकि बाकी की टीम 16 जून को ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई थी। बता दें कि भारत को इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच, t20 और वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी का कोरोना संक्रमित होना टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

कोरोना संक्रमित हुए अश्विन 
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हुए, क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही इससे ठीक हो जाएंगे और समय से पहले इंग्लैंड पहुंच जाएंगे। बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई तक एक टेस्ट मैच खेलना होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह इससे पहले वहां पहुंच जाएंगे। हालांकि वह प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।

यह खिलाड़ी पहुंचे यूके 
भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और अन्य खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। हालांकि ग्रोइन इंजरी के चलते केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

भारत-इंग्लैंड के बीच महा मुकाबला 
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 1 से 5 जुलाई तक पांचवा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके चार मैच पिछले साल इंग्लैंड में ही हुए थे लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के बाद एक मैच स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। टेस्ट मैच के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई- 10 जुलाई तक 3 टी-20 और 12- 17 जुलाई तक 3 वनडे मैच भी खेलना है। 

ये भी देखें : पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो

पूर्व क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय व पावरोटी, कभी मैदान में उतरते ही विपक्षी टीम में मच जाती थी खलबली