सार

भारत (India) ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 153 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।  

स्पोर्ट्स डेस्क: रांची में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए आवश्यक 154 को भारत ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है। घरेलू मैदान पर यह भारत की लगातार 5वीं टी20 द्विपक्षीय सीरीज जीत रही। डेब्यू मैच खेलने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 

रोहित-राहुल ने छक्के से पूरा किया अर्धशतक: 

भारत की ओर से दोनों ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने ही छक्के के साथ अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल ने 132 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 65 रन बनाए। उन्होंने पारी में 6 चौके और 2 छक्के जमाए। वहीं बात रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने भी रंग जमाते हुए 152 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों में ही 55 रन ठोक डाले। उन्होंने पारी में चौका तो केवल 1 ही जमाया लेकिन छक्के 5 उड़ा दिए। 

पारी के 16वें ओवर में भारत को रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के रूप में दो झटके लगे। यादव केवल 1 रन बनाकर चलते बने। युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को इस मैच में बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा गया। उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 12 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके जमाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 6 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के भी जमाए। 

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टीम साउदी ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीनों भारती बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 4 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस मैच में जेम्स नीशम खासे महंगे साबित उन्होंने दो गेंदें फेंकी और दोनों पर ही उन्हें छक्के पड़े। उनका इकोनामी 36 का रहा। वहीं एडम मिल्ने ने मैच में 13 की इकोनामी से रन लुटाए। 

बेकार गई गुप्टिल ने दी तूफानी शुरुआत:  

इससे पूर्व न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने 31-31 रनों की पारियां खेलीं। न्यूजीलैंड ने मैच में शुरुआत तो ठीक की लेकिन बाद में टीम लड़खड़ा गई। मार्टिन गुप्टिल ने पारी के पहले ही ओवर (भुवनेश्वर कुमार) में 16 रन जड़े। गुप्टिल के आउट होते ही दोनों छोर से विकेटों का पतन शुरू हो गया। 

एक समय लग रहा था कि टीम का स्कोर 180-190 तक जा सकता है लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के चलते टीम 153 रन ही बना सकी। मार्टिन गुप्टिल ने 207 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में ही 31 रन ठोक डाले। उन्होंने पारी में 3 चौके और 2 छक्के मारे। इसके अलावा मार्क चैपमैन (21 रन), सेफर्ट (13 रन) और जेम्स नीशम (3 रन) कोई खास असर नहीं छोड़ सके। मिचेल सेंटनर 8 और एडम मिल्ने 5 रन बनाकर नाबाद रहे। 

भारत की ओर से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। अन्य गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, आर अश्विन और दीपक चाहर 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की जमकर पिटाई हुई। भुवी ने 9.80 तो वहीं चाहर ने 10.50 की इकोनामी से रन लुटाए। अश्विन ने काफी किफायती गेंदबाजी की, उन्होंने 4.80 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 19 रन दिए। 

भारत के लिए सबसे अधिक उम्र में टी20 डेब्यू करने वाले खिलाड़ी: 

उम्र - खिलाड़ी

38 साल 232 दिन - राहुल द्रविड़
33 साल 221 दिन - सचिन तेंदुलकर
31 साल 177 दिन - श्रीनाथ अरविंद
31 साल 44 दिन - स्टुअर्ट बिन्नी
31 साल 39 दिन - मुरली कार्तिक
30 साल 361 दिन - हर्षल पटेल