सार

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साथी खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे (Ainkya Rahane) के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि रहाणे लय हासिल करने से सिर्फ एक पारी दूर हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टेस्ट विशेषज्ञ के तौर पर पहचान रखने वाले भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अजिंक्या रहाणे (Ainkya Rahane) का समर्थन किया है। मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "रहाणे एक महान खिलाड़ी हैं। ऐसे समय होते हैं जब कोई खिलाड़ी इन दौरों से गुजरता है। वह लय वापस पाने से सिर्फ एक पारी दूर है। उन्हें सीरीज में अच्छे रन मिलेंगे।" 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच बुधवार 25 नवंबर से शुरू होगा। इस मैच में अजिंक्या रहाणे टीम की कमान संभालेंगे, वहीं चेतेश्वर पुजारा टीम के उपकप्तान होंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। इससे पहले उन्हें आराम देने के लिहाज से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से भी बाहर रखा गया था। विराट दूसरे दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे, तब रहाणे उपकप्तान भी भूमिका में लौट आएंगे। 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रहाणे: 

अजिंक्या रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछले 5 टेस्ट मैचों के दौरान उन्होंने 19 की औसत से 9 पारियों में मात्र 173 रन बनाए हैं जो उनके कद के हिसाब से काफी कम हैं। सीनियर
खिलाड़ी होने के नाते उनपर काफी जिम्मेदारी है ऐसे में उन्हें खुद का प्रदर्शन भी सुधारना होगा और टीम को भी आगे ले जाना होगा। 33 साल के रहाणे अब तक भारत की ओर से 39.63 की औसत से 78 टेस्ट
मैचों में 4756 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक जमाए हैं। 

टीम इंडिया के सामने कठिन चुनौती:  

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा है। कप्तान रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके अलावा पहले टेस्ट में टीम के साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी नहीं होंगे इन सभी को पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की चिंता बढ़ना लाजमी नजर आ रहा है। हालांकि हाल ही में संपन्न हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, जिससे टीम को कुछ मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर मिलेगी। 

न्यूजीलैंड का भारत दौरा इस प्रकार है: 

टी20 सीरीज- 

पहला मैच- 17 नवंबर, जयपुर (भारत 5 विकेट से जीता)
दूसरा मैच- 19 नवंबर, रांची (भारत 7 विकेट से जीता)
तीसरा मैच- 21 नवंबर, कोलकाता (भारत 73 रन से जीता) 

टेस्ट सीरीज- 

पहला मैच- 25 नवंबर से 29 नवंबर तक, कानपुर
दूसरा मैच- 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक, मुंबई 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ: भगवा रंग में रंगी भारत-न्यूजीलैंड टीम, कानपुर पहुंचने पर अलग अंदाज में हुआ स्वागत

RCB ने जारी किया म्यूजिक वीडियो, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने दिखाया डांसिंग टैलेंट

IND vs NZ, Test Series: मैच से पहले रिलेक्स मूड में नजर आई टीम इंडिया, मस्ती करते खिलाड़ियों का वीडियो वायरल