सार

पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 129 रन वान डर डुसेन ने बनाए। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 129 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान टेंबा बावुमा ने 143 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। बावुमा ने 76.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 8 चौके जमाए। 

बेअसर रही भारतीय गेंदबाजी 

इस मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिए। मैच के शुरुआती खेल को हटा दिया जाए तो पूरी पारी के दौरान गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। भारतीय गेंदबाजों में तेज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं स्पिनर आर. अश्विन एक विकेट लेने में कामयाब रहे। बुमराह ने दो विकेट जरूर लिए उनका वैसा अंदाज देखने को नहीं मिला जिसके लिए वे जाने जाते हैं। यहां केएल राहुल की खराब कप्तानी भी देखने को मिली। गेंदबाजों को मददगार पिच पर उन्होंने डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी ही नहीं करवाई। 

साउथ अफ्रीका की शुरुआत रही खराब 

साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही। 19 के स्कोर पर टीम को जानेमन मलान (6 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 58 के स्कोर पर टीम के क्विंटन डिकॉक (27 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। 68 के स्कोर पर टीम को एडन मार्करम (4 रन) के रूप में तीसरा झटका लगा। 

वान डर डुसेन ने ठोका वनडे करियर का दूसरा सैकड़ा 

टेंबा बावुमा के बाद वार डर डुसेन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। ये डुसेन के वनडे करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी में वे 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अब तक 8 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं। 

टेंबा बावुमा ने जमाया वनडे करियर का दूसरा शतक 

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने टेस्ट सीरीज की फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखा है। भारत के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वे अब तक अपनी पारी में 7 चौके जमा चुके हैं। 

वान डर डुसेन ने जमाया वनडे करियर का दसवां अर्धशतक 

वान डर डुसेन ने अपने वनडे करियर का दसवां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान वे अब तक 4 चौके और एक छक्का जमा चुके हैं। डुसेन ने कप्तान बावुमा के साथ मिलकर टीम को मजबूती दी। 

टेंबा बावुमा का तीसरा वनडे अर्धशतक 

साउथ अफ्रीका वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 76 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में वे अब तक 4 चौके जमा चुके हैं। 

साउथ अफ्रीकी पारी के आधे ओवर पूरे

साउथ अफ्रीकी पारी के 25 ओवर का खेल पूरा हो गया है। आधे ओवर खेलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 118 रन बनाए। टेंबा बावुमा और वार डर डुसेन क्रीज पर बने हुए हैं। 

एडन मार्करम के रूप में गिरा तीसरा विकेट 

एडन मार्करम के रूप में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। मार्करम 11 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 4 रन ही बना सके। रविचंद्रन अश्विन के ओवर में उन्हें वेकटेंश ने रनआउट किया। अय्यर इस मैच से वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। 

अश्विन ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता 

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्निन ने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। डिकॉक ने इस पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए। डिकॉक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे, क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वे केवल 29 साल के हैं जिसके चलते उनके इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई है। 

बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता

भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने 19 के टीम टोटल पर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। उन्होंने जानेमन मलान (6 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

केएल राहुल पहली बार संभाल रहे हैं वनडे टीम की कमान

साउथ अफ्रीका टीम की कमान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) संभाल रहे हैं तो वहीं भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। राहुल पहली बार वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण साउथ अफ्रीकी दौरे पर नहीं आए हैं इस कारण उनके स्थान पर केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं। राहुल वनडे में कप्तानी करने वाले भारत के 26वें खिलाड़ी हैं। 

वेंकटेश अय्यर का डेब्यू वनडे मैच

युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपने वनडे करियर का आगाज कर रहे हैं। अय्यर ने आईपीएल 2021 में और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनका टीम में चयन तय माना जा रहा था। अय्यर को हार्दिक पांड्या के विकल्प माना जा रहा है। हार्दिक अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। 

भारत प्लेइंग इलेवन: 

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और लुंगी एनगिडी।

इस खबर में अपडेट जारी है...