भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का लक्ष्य दिया लेकिन कंगारू टीम ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
IND V/S AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, 208 रन भी काम नहीं आए

India vs Australia Latest Updates. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप चैंपियन से पहले भारत का मुकाबला विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा लेकिन ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों ने इसे बौना साबित कर दिया और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया है। भारत की बैटिंग बहुत अच्छी रही लेकिन भुवनेश्वर कुमार के 17वें और 19वें ओवर ने खेल बिगाड़ दिया। जहां कंगारू टीम ने जमकर रन जोड़े और कोई विकेट भी नहीं गंवाया। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन बाकी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच कांटे का था लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। हर अपडेट्स के लिए देखें यह लाइव ब्लॉग...
टीम ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया
जीत की राह पर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 209 रनों का पीछा करते हुए 189 रन बना लिए हैं।
डीके विकेट के पीछे भी कामयाब
दिनेश कार्तिक ने दो बार डीआरएस लिया लेकिन दोनों बार टीम को विकेट मिले।
30 गेंद पर 61 रन बनाकर ग्रीन आउट
डेविड वार्नर की जगह ओपनिंग करने आए कैमरन ग्रीन ने निराश नहीं किया और शानदार 61 रन बना दिए।
कैमरून ग्रीन जमकर बरसे
ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वार्नर की जगह कैमरन ग्रीन को जगह मिली तो उन्होंने दोनों हाथों से इसे लपका और शानदार ओपनिंग की है।
हार्दिक पंड्या की शानदार बैटिंग
टीम इंडिया के बैट्समैन हार्दिक पंड्या ने शानदार बैटिंग की और सिर्फ 30 गेंद पर 71 रन ठोंक दिए हैं। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे शानदार बैटिंग है।
भारत के 131 रन पर 4 विकेट
भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए हैं। सूर्य कुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार बैटिंग की है। पांड्या क्रीज पर हैं और लाजवाब शॉट्स लगा रहे हैं। साथ देने के लिए हर्षल पटेल आए हैं।
भारत ने 11 ओवर में बनाए 100 रन
भारतीय टीम के ओपनर बैट्समैन केएल राहुल ने शानदार बैटिंग की है।
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में 9 गेंद पर 11 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं।
यह है टीम इंडिया
यह है टीम इंडिया
यह है टीम ऑस्ट्रेलिया
यह है टीम ऑस्ट्रेलिया