07:16 PM (IST) Dec 04
मेंहदी हसन ने जिताया बांग्लादेश को मैच

भारतीय टीम ने हार का सामना किया है और बांग्लादेश पहले वनडे मैच में 24 गेंद रहते 1 विकेट से मैच जीत गया है।

 

06:31 PM (IST) Dec 04
बांग्लादेश का 9वां विकेट भी गिरा

बांग्लादेश के हसन मोहम्मद एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं और टीम का 9वां विकेट गिर गया है।

 

06:25 PM (IST) Dec 04
हिट विकेट से गिरा 8वां विकेट

कुलदीप सेन की गेंद को फाइन लेग पर मारने के चक्कर में बांग्लादेश का 8वां विकेट गिर चुका है। 39 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं।

 

06:19 PM (IST) Dec 04
कुलदीप सेन ने चटकाया 7वां विकेट

बांग्लादेश की टीम का सातवां विकेट गिर चुका है और टीम इंडिया मैच में वापस आ चुकी है। डेब्यू करने वाले गेंदबाज कुलदीप सेन पहला वनडे मैच लिया। 

06:16 PM (IST) Dec 04
38 ओवर के बाद 134 रन

बांग्लादेश की टीम भारत के 186 रनों का पीछा कर रही है और 38 ओवर के बाद 6 विकेट पर 134 रन बना चुकी है।

06:04 PM (IST) Dec 04
मोहम्मद सिराज ने किया क्लीन बोल्ड

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुस्तफिकुर को मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया है और भारत ने मैच में वापसी कर ली है। 

 

06:01 PM (IST) Dec 04
35वें ओवर में गिरा पांचवां विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और शार्दूल ठाकुर ने पांचवां विकेट ले लिया है।

05:34 PM (IST) Dec 04
29 ओवर में बांग्लादेश के 110 रन

भारत बनाम बांग्लादेश के पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने 29 ओवर के बाद 110 रन बना लिए जबकि उनके 4 विकेट गिरे हैं।

05:05 PM (IST) Dec 04
विराट कोहली का ब्रिलियंट कैच

बांग्लादेश के बल्लेबाज शाकिब उल हसन को विराट कोहली ने शानदार कैच लेकर ऑउट कर दिया है। बांग्लादेश के 4 विकेट गिर चुके हैं।

 

05:02 PM (IST) Dec 04
23 ओवर में बने 95 रन

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी कमाल कर रहे हैं और टीम ने 23 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं।

04:48 PM (IST) Dec 04
20वें ओवर में लिटन दास आउट

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ऑउट हो चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन है।

04:12 PM (IST) Dec 04
12 ओवर में बने 35 रन

बांग्लादेश की टीम 187 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही है और पहले 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 35 रन बना चुकी है।

03:58 PM (IST) Dec 04
टीम इंडिया ने दूसरा विकेट चटकाया

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में भारत ने दूसरा विकेट चटका दिया है। मोहम्मद सिराज ने यह विकेट लिया है। बांग्लादेश का स्कोर 10वें ओवर में 26 रन पर 2 विकेट है।

03:09 PM (IST) Dec 04
पहली गेंद पर ही मिली पहली सफलता

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया है।

02:39 PM (IST) Dec 04
भारतीय टीम 186 रनों पर ऑलआउट

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम को 186 रनों पर ऑलआउट कर दिया। स्पिनर शाकिब उल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट भी शामिल हैं।

 

02:32 PM (IST) Dec 04
केएल राहुल 73 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया 180 रन पर 9 विकेट खो चुकी है। केएल राहुल 73 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

02:05 PM (IST) Dec 04
भारत का 8वां विकेट भी गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब उल हसन ने शानदार 5 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया 156 रनों पर 8 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है।

02:01 PM (IST) Dec 04
भारत का 7वां विकेट गिरा

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी धराशायी दिख रही है और शाकिब ने अकेले 7 विकेट चटका दिए हैं। भारतीय टीम 35वें ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन ही बनाए हैं।

01:58 PM (IST) Dec 04
भारत 6 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में फंसा

भारतीय टीम एक वक्त 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच में वापसी कर रही थी लेकिन दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद भारतीय टीम फिर से मुश्किल में है।

 

01:51 PM (IST) Dec 04
वाशिंग्टन सुंदर का विकेट गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच में शाकिब उल हसन ने बढ़िया पार्टनरशिप को फिर से तोड़ा है। वाशिंग्टन सुंदर कैच ऑउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं। भारत का स्कोर 5 विकेट पर 152 रन है।