04:32 PM (IST) Dec 24
100 रनों की दरकार

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में रोमांचक मोड़ आ गया है। भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है जबकि बांग्लादेश को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है। अब मैच का फैसला चौथे दिन होने की पूरी संभावना है।

 

04:18 PM (IST) Dec 24
विराट कोहली भी चलते बने

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के सामने सिर्फ 145 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई है। चौथे विकेट के तौर पर विराट कोहली भी ऑउट हो गए हैं।

 

04:04 PM (IST) Dec 24
शुभमन गिल का विकेट गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीतने के लिए 145 रन चाहिए और भारत ने बैटिंग शुरू कर दी है। वहीं बांग्लादेश ने 30 रनों के भीतर ही भारत का तीसरा विकेट भी चटका दिया है। शुभमन गिल बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज का शिकार बन गए हैं।

 

03:51 PM (IST) Dec 24
नाइट वॉचमैन के तौर पर उतर अक्षर पटेल

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों की दरकार है लेकिन बांग्लादेश ने दो विकेट जल्दी चटकाकर भारत की उम्मीदों को झटका दिया है। वहीं चौथे विकेट के तौर पर विराट कोहली की जगह अक्षर पटेल बैटिंग करने उतरे हैं जो नाइट वाचमैन की भूमिका में रहेंगे।

03:42 PM (IST) Dec 24
चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए सिर्फ 145 रन बनाने हैं। लेकिन टीम इंडिया ने 20 रनों के भीतर ही दूसरा विकेट खो दिया है। पहले केएल राहुल और अब चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिर गया है।

 

03:24 PM (IST) Dec 24
भारत को जीत के लिए 145 का टार्गेट

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की पारी 231 रनों पर समाप्त हो गई। इससे भारत को जीत के लिए सिर्फ 145 रनों का लक्ष्य मिला है। वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने भारत के कप्तान केएल राहुल को 2 रनों पर चलता कर दिया है।

 

02:56 PM (IST) Dec 24
रन ऑउट हुआ 10वां विकेट

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश को सिर्फ 231 रनों पर समेट दिया है। बांग्लादेश की कुल 144 रनों की है और यह मैच जीतने के टीम इंडिया को सिर्फ 145 रन बनाने की जरूरत है। 10वें विकेट के तौर पर खालिद अहमद आउट हुए जिन्हें शुभमन गिल ने रनआउट किया।

 

02:40 PM (IST) Dec 24
अश्विन ने तैजुल इस्लाम को किया ऑउट

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेश का 9वां विकेट गिर चुका है। रविचंद्रन अश्विन ने तैजुल इस्लाम को ऑउट कर दिया है।

 

02:39 PM (IST) Dec 24
लिटन दास को सिराज ने किया बोल्ड

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है और लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया है। इस तरह से बांग्लादेश का 8वां विकेट गिर चुका है।

 

02:11 PM (IST) Dec 24
लिटन दास की हाफ सेंचुरी

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिटन दास ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है।

 

01:28 PM (IST) Dec 24
नुरूल हसन को अक्षर ने आउट किया

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अक्षर पटेल ने तीसरा विकेट हासिल किया है और बांग्लादेश का 7वां विकेट गिर चुका है।

 

01:18 PM (IST) Dec 24
लिटन दास ने जमाई पारी

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट गिरने के बाद भी लिटन दास जम चुके हैं और हाफ सेंचुरी के करीब हैं। बांग्लादेश ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

 

12:43 PM (IST) Dec 24
बांग्लादेश का 6ठां विकेट धराशायी

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज का विकेट चटका दिया है और बांग्लादेश की टीम ने 6ठां विकेट गंवा दिया है। 

 

12:30 PM (IST) Dec 24
बांग्लादेश का 5वां विकेट भी गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 100 रनों पर ही बांग्लादेश का 5वां विकेट चटका दिया है। ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन वे पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उन्हें मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करा दिया।

 

12:22 PM (IST) Dec 24
100 के पार पहुंचा बांग्लादेश

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन ने हाफ सेंचुरी लगा दी है और 51 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम ने भी 4 विकेट खोकर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

11:59 AM (IST) Dec 24
अर्धशतक के करीब जाकिर हसन

बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन हाफ सेंचुरी बनाने के करीब पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम 4 विकेट गिरा चुकी है और वे जल्द से जल्द और विकेट चटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

11:24 AM (IST) Dec 24
भारत से 16 रन पीछे बांग्लादेश

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश के 4 विकेट चटका दिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी भारत से 16 रन पीछे चल रही है।

 

11:10 AM (IST) Dec 24
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश के 4 विकेट चटका दिए हैं। बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट खोकर 71 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहमान का विकेट लेकर चौथा झटका दिया है।

 

10:50 AM (IST) Dec 24
21 रन पीछे रह गया बांग्लादेश

पहली पारी के आधार पर भारत को कुल बढ़त 87 रनों की थी और अभी तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं। फिलहाल बांग्लादेश की टीम भारत से 21 रन पीछे है।

 

10:26 AM (IST) Dec 24
शाकिह अल हसन का विकेट गिरा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन का विकेट गिरा दिया है। बांग्लादेश का स्कोर 51 रन पर 3 विकेट हो गया है।