11:03 AM (IST) Dec 25

69 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी से जीता भारत

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने 74 रन पर 7वां विकेट खो दिया इसके बाद भी भारत को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी। उस वक्त ऐसा लगा कि भारत यह मैच हार जाएगा। लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने तो कुछ और ही सोचा था। वे क्रीज पर पहुंचे और रनों का सिलसिला चालू कर दिया। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अश्विन का बखूबी साथ दिया और दोनों बल्लेबाज जीत तय करके ही मैदान से वापस लौटे। 

Scroll to load tweet…
10:50 AM (IST) Dec 25

भारत ने बांग्लादेश को हराया

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 3 विकेट से जीत लिया है। इस तरह से यह सीरीज भारत ने 2-0 से जीत ली है। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। उनका साथ श्रेयस अय्यर ने 29 रन बनाकर दिया।

Scroll to load tweet…
10:41 AM (IST) Dec 25

भारत को जीत के लिए 20 रन चाहिए

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन काफी संभलकर और शॉट्स लगाते हुए बैटिंग कर रहे हैं और भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 20 रनों की जरूरत है।

Scroll to load tweet…
10:26 AM (IST) Dec 25

जीत के लिए 33 रनों की जरूरत

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए कुछ उम्मीदें जगा दी हैं। श्रेयस 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं भारत को जीतने के लिए अभी 30 से ज्यादा रनों की जरूरत है।

Scroll to load tweet…
10:12 AM (IST) Dec 25

श्रेयस अय्यर पर टिकीं उम्मीदें

बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में भारत के 7 विकेट चटकाकर मुश्किल खड़ी कर दी है। मैदान पर श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन हैं जिन पर भारत की सारी उम्मीदें टिकी हैं। अभी भी भारत को जीतने के लिए 50 से ज्यादा रन बनाने हैं।

Scroll to load tweet…
10:00 AM (IST) Dec 25

भारत को जीत के लिए 60 रनों की जरूरत

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में है। जीत के लिए अभी भी 60 रनों की दरकार है।

09:59 AM (IST) Dec 25

रिषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत सिर्फ 9 रन बनाकर ऑउट हो गए।

09:47 AM (IST) Dec 25

मेहदी हसन मिराज के 5 विकेट

बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट हासिल कर लिए हैं। मिराज ने तीसरे दिन 3 विकेट लिए थे और चौथे दिन सुबह भी दो बल्लेबाजों को ऑउट किया। वहीं शाकिब उल हसन ने दो विकेट लिए हैं।

Scroll to load tweet…
09:44 AM (IST) Dec 25

30 रन पर खो दिए 3 विकेट

चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत के हाथ में 6 विकेट थे लेकिन सिर्फ 30 रन के भीतर ही भारत ने 3 विकेट खो दिए। इस वक्त श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।

09:43 AM (IST) Dec 25

भारत का 7वां विकेट गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत का सातवां विकेट गिर चुकी है और टीम के खाते में सिर्फ 75 रन हैं।