सार

वनडे क्रिकेट के इतिहास में 400 या इससे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की बराबरी कर ली है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अफ्रीकी टीम की बराबरी कर ली है। इससे पहले साउथ अफ्रीका 6 बार 400 प्लस रन बना चुका है और अब टीम इंडिया भी 6 बार 400 प्लस रन बनाने वाली टीम बन चुकी है।
 

Team India 400 Plus Runs. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। यह कारनामा टीम इंडिया ने छठीं बार किया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 6 बार 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें ईशान किशन के 210 रन और विराट कोहली 113 रनों का बड़ा योगदान है। हालांकि वनडे क्रिकेट इंग्लैंड की टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है और दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम ही है जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आइए जानते हैं दुनिया की किन टीमों कितनी बार 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं...

पहले बात करते हैं भारतीय टीम की
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 400 से ज्यादा रन बनान का कीर्तिमान खड़ा कर दिया है। भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन ने 131 गेंद पर 210 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े। किशन ने 156 रन सिर्फ चौके और छक्के की मदद से बनाए। ईशान ने इस मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 126 गेंदों पर 200 रन बना डाले जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दोहरे शतक में सबसे तेज है। वहीं विराट कोहली ने 91 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 37 और अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ 20 रन की पारी खेली। इस तरह से भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्रिकेट इतिहास में यह 6ठीं बार है जब भारतीय टीम ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

  • इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए 
  • इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए
  • इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन बनाए
  • श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ 443 रन बनाए
  • साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 438 रन बनाए
  • ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 434 रन बनाए
  • भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 418 रन बनाए
  • भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 409 रन बनाए

1 से 3 नंबर पर है इंग्लैंड की टीम
वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड की टीम के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में पहले नंबर से लेकर तीसरे नंबर तक इंग्लैंड की टीम ही है। इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 498 रन बनाए हैं, जो अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने ही 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 3 विकेट खोकर 444 रन बनाए थे और वनडे क्रिकेट में यह दूसरा सबसे ज्यादा रन है। तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम है जिसने 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। चौथे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिसने नीदरलैंड के खिलाफ 443 रन बनाए। पांचवें नंबर दक्षिण अफ्रीक की टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 438 रन बनाए थे। अफ्रीका ने उस मैच में पहले खेलते हुए 434 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में वह पहला मौका था जब कोई टीम 400 के पार पहुंची थी और यह भी पहला मौका था जब किसी टीम ने 434 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करके मैच जीता था।

किसने कितनी बार बनाए 400 प्लस रन

  • भारत ने 6 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं
  • साउथ अफ्रीका ने 6 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं
  • इंग्लैंड की टीम 4 बार 400 से ज्यादा रन बना चुकी है
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 बाद 400 से ज्यादा रन बना चुकी है
  • श्रीलंका ने 2 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं

भारत ने की दक्षिण अफ्रीका की बराबरी
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 409 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका द्वारा 6 बार 400 प्लस रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने पहली बार बरमूडा के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान गढ़ा था। वहीं टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2 बाद 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत ने 2 बार 400 प्लस रन बनाए हैं। वहीं भारत ने छठीं बार बांग्लादेश के खिलाफ 400 प्लस रन बनाकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की बराबरी कर ली है। दूसरी टीमों की बात करें तो भारत और अफ्रीका ने 6-6 बार, इंग्लैंड की टीम ने 4 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 बाद 400 प्लस रन बना चुकी है। श्रीलंका की टीम ने भी 2 बार 400 या इससे अधिक रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें

सबसे तेज डबल सेंचुरीः क्रिस गेल-वीरेंद्र सहवाग सहित 9 लोगों को पीछे छोड़ ईशान किशन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
....................