सार

एशिया कप (Asia Cup) चल ही रहा है और नंबर 4 के बल्लेबाजव रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले ही बाहर हो गए। रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के सामने सबसे बड़ी समस्या नंबर 4 पर बैटिंग की है।

India vs Pakistan Asia Cup. एशिया कप में सुपर संडे का मुकाबले का हर क्रिकेट प्रेमी इंतजार कर रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच का यह मुकाबला पूरी दुनिया में देखा जाएगा। यही वजह है कि संडे का इंतजार सैटरडे से ही किया जा रहा है। हालांकि इस अहम मैच से पहले ही पाकिस्तान और भारत की टीमों को जोरदार झटका लगा है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के सुपरस्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट की वजह से मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इनकी भरपाई करना दोनों टीमों के लिए भारी है।

कैसा होगा भारत का बैटिंग ऑर्डर
चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन यह तय नहीं है कि उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलेगा या नहीं। आवेश खान अभी तक महंगे साबित हुए हैं। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आवेश को अनफिट भी बता दिया है। वहीं स्पिनर अश्विन टीम का हिस्सा हो सकते हैं। अब ये देखना है कि भारत 3 फास्ट बॉलर और 3 स्पिनर के साथ मैदान में उतरता है। या फिर किसी गेंजबाज की जगह ऋषभ पंत व दिनेश कार्तिक दोनों को मौका मिलेगा। ओपनिंग में संभवतः कोई बदलाव नहीं होने वाला है। नंबर 3 की पोजीशन पर विराट कोहली आएंगे। नंबर 4 पर ऋषभ पंत पहली पसंद होने चाहिए। या फिर सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलेंगे, यह टीम को तय करना है। 5 और 6 नंबर पर कार्तिक और पांड्या की जोड़ी कामयाबी दिला सकती है। 

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 5 मुकाबले

  • भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
  • पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
  • भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
  • भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
  • भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

पाकिस्तान का पेस अटैक
हांगकांग के खिलाफ पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने हांगकांग की पूरी टीम को महज 38 रनों पर ही समेट दिया था। इससे उम्मीद है कि भारत एक बल्लेबाज ज्यादा लेकर मैदान में उतर सकता है। हालांकि पाक तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। दहानी ने भारत और हांगकांग के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। दहानी की हसन अली या फिर मोहम्मद हसनैन को जगह मिल सकती है। वहीं पाकिस्तान के तीन बैट्समैन रिजवान, फखर जमान और खुशदिन ने हांगकांग के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की थी। इसलिए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सूझबूझ से इस्तेमाल करने की जरूरत है। 

यह होगी भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान (बीमार होने की वजह से नहीं खेलेंगे)।

ऐसी होगी पाकिस्तान की टीम 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी (चोटिल होकर टीम से बाहर), उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

यह भी पढ़ें

India vs Pakistan: कब-कब 'छक्कों' ने बढ़ाई भारत-पाक की धड़कनें, किस छक्के ने किया जख्मी तो किसने लगाया मरहम...