T20 Cricket World Cup 2021 के एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम ने और मोहम्मद रिजवान ने रन बनाए। भारतीय गेंदबाज निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए एक भी विकेट नहीं चटका सकें। भारत की ओर से कैप्टन कोहली ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।
- Home
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup 2021: टी-20 विश्वकप में भारत की सबसे बड़ी बड़ी हार, 10 विकेट से जीता पाकिस्तान
T20 World Cup 2021: टी-20 विश्वकप में भारत की सबसे बड़ी बड़ी हार, 10 विकेट से जीता पाकिस्तान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की जीत
बाबर के बाद रिजवान की भी फिफ्टी
बाबर के बाद रिजवान ने भी फिफ्टी लगाई। उन्होंने टी-20 करियर की नौवीं फिफ्टी लगाई। पाकिस्तान को जीत के लिए 30 गेंदों में 31 रन की जरुरत है। उसके दोनों ओपनर फिफ्टी लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत को अभी एक भी सफलता नहीं मिली है।
विकेट को तरसी टीम इंडिया
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 13 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 101 रन जोड़ लिए हैं। बाबर ने अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 46 रन बनाकर रिजवान उनका साथ दे रहे हैं।
10 ओवर का खेल खत्म, पाक ने बनाए 71 रन
पाकिस्तान की पारी के 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है। पाकिस्तानी ओपनर्स ने मैच पर पकड़ बनाते हुए बिना विकेट गंवाए 71 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 35 और बाबर आजम 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 10वें ओवर में मोहम्मद रिजवान के रन आउट की अपील की गई, लेकिन वह नॉट आउट रहे। इस वक्त भारत का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन था।
पावरप्ले तक खेल खत्म
पावरप्ले तक का खेल खत्म हो चुका है। पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 43 रन है। मोहम्मद रिजवान 25 और बाबर आजम 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार 2-2 ओवर कर चुके हैं। बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक ओवर फेंका है।
भारत को पहले विकेट की तलाश
5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 35 रन है। मोहम्मद रिजवान 21 और बाबर आजम 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 2 ओवर कर चुके हैं। बुमराह, वरुण, भुवनेश्वर ने एक-एक ओवर फेंका है।
वरुण चक्रवर्ती की किफायती गेंदबाजी
चौथे ओवर में बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाया गया। वरुण ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए। टीम इंडिया को मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द विकेट लेना होगा।
पाकिस्तान ओपनर्स की तेज शुरुआत, दो ओवर में बटोरे 18 रन
152 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने की। रिजवान 13 रन और बाबर आजम 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की तेज शुरुआत
पहले ओवर में पाकिस्तान ने 10 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने भारत की तरफ से पहला ओवर फेंका। रिजवान 10 रन बनाकर क्रीज पर। उनका साथ निभा रहे हैं पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम।
पाकिस्तान को 152 रन का टारगेट, कोहली की शानदार फिफ्टी
भारत ने पाकिस्तान को 152 रन का टारगेट दिया है। कैप्टन कोहली ने शानदार फिफ्टी जड़ा है। शार्दुल ठाकुर की जगह खेलने वाले हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर सके। वे 11 रन बनाकर आउट हुए। टी20 विश्व कप में पहली बार विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए हैं। इससे पहले सभी मैचों में वह नाबाद रहे। शाहीन अफरीदी ने इस ओवर में नो बॉल फेंकी और कई अतिरिक्त रन दिए। भारतीय टीम को इस ओवर से 17 रन मिले।
T20 विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए कोहली
पाकिस्तान की तरफ से 19वां ओवर शाहीन अफरीदी ने किया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली को 57 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। टी20 विश्व कप में पहली बार विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए हैं. इससे पहले सभी मैचों में वह नाबाद रहे। शाहीन अफरीदी ने इस ओवर में नो बॉल फेंकी और कई अतिरिक्त रन दिए. भारतीय टीम को इस ओवर से 17 रन मिले।
ओवरथ्रो में 5 रन दिए
विराट कोहली का विकेट लेने के बाद अति-आत्मविश्वास में डूबी पाकिस्तानी टीम, ओवरथ्रो में पांच रन दिए। भारत का 7वां विकेट गिरा। हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर आउट
कोहली आउट, आखिरी ओवर का खेल
विराट कोहली 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शाहीन अफरीदी ने उनका विकेट झटका। आखिरी ओवर का मैच जारी। पंड्या और भुवनेश्वर क्रीज पर। पंड्या 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली की फिफ्टी
कप्तान विराट कोहली ने इस बड़े अवसर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पचासा पूरा कर लिया। विराट कोहली ने 45 गेंदों पर यह अर्धशतक पूरा किया है, चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। भारत का स्कोर 19वें ओवर में 128 रन। कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर। रविंद्र जडेजा 13 रन बनाकर आउट
17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 114/4
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 113 रन। कैप्टन कोहली 48 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। उनका साथ निभा रहे हैं रविंद्र जडेजा, जो 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 110/4
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 110 रन। कैप्टन कोहली 46 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। उनका साथ निभा रहे हैं रविंद्र जडेजा, जो 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 96/4
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 96 रन। कैप्टन कोहली 35 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। उनका साथ निभा रहे हैं रविंद्र जडेजा। लय में दिक रहे पंत के आउट होने के बाद स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।
भारत का चौथा विकेट गिरा, पंत 39 रन बनाकर आउट
13वें ओवर में भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। पंत 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कैप्टन कोहली मैदान पर डटे हुए हैं। पंत और कोहली शुरुआती झटकों के बाद पारी को आगे बढ़ा रहे थे।
12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 81/3
12 ओवरों के बाद भारत ने तीन विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 28 और ऋषभ पंत 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के टॉप ऑर्डर के तीन विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाज अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 60 रन
10 ओवरों के बाद भारत ने तीन विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 26 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के टॉप ऑर्डर के तीन विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं।