सार
भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस के बाद आई बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा।
गुवाहाटी. भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस के बाद आई बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम में जडेजा, संजू सैमसन, मनीष पांडे और चहल के जगह नहीं मिली थी। नए साल में पहली बार टीम इंडिया मैदान पर उतरी थी और गुवाहाटी में फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को एक्सन में देखने आए थे, पर इस बेमौसम बारिश ने सभी की उम्मीदों को धो डाला।
हालांकि बारिश समय रहते रुक गई थी और मैच खेला जा सकता था, पर बारिश के कारण पूरे मैदान पर कई जगह गीले पैच बन गए थे। खासकर पिच के दोनों तरफ मैदान को सुखाने के लिए बैक्यूम क्लीनर से लेकर आयरन तक का इस्तेमान किया गया पर कुछ भी काम नहीं आया। अंत में अंपायर्स और मैच रेफरी ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
सीरीज का दूसरा T-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा। इंदौर में मौसम पूरी तरह साफ है और मैच के दिन भी बापिश की कोई संभावना नहीं है। सभी क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि यहां पर कोई बारिश न आए और 2020 में भारतीय सितारे एक्शन में दिख सकें।
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, वानिंधु हसरंगा, ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, दासुन सनाका, इसरू उडाना।