सार
सोशल मीडिया क्वीन और मशहूर डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों अपने पति के साथ लंदन क्रिकेट टूर पर गई हुई हैं। इस बीच वह अपने फैंस को इंटरटेन करना बिल्कुल नहीं भूल रही। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ मंगलवार से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना है, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की वाइफ भी इन दिनों लंदन में मौजूद है और जहां चहल मैदान पर पसीना बहा रहे हैं तो धनश्री वर्मा (dhanashree Verma) खेतों में ठुमके लगा रही हैं। हाल ही में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह ट्रेंडिंग सॉन्ग पर कमर मटकाती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं धनश्री वर्मा का यह धांसू वीडियो...
हेड शोल्डर नीज एंड टो पर किया डांस
सोशल मीडिया पर अपनी हर फोटो और वीडियो से धमाल मचाने वाली युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो ट्रेंडिंग सॉन्ग हेड शोल्डर नीज एंड टोज के रीमिक्स वर्जन पर रील बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके लुक की बात की जाए तो उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का यूज पैंट पहना हुआ है साथ ही उन्होंने न्यूड कलर की डीप नेक टीशर्ट कैरी की हुई है। लंदन में खेतों के बीच उनका यह डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 1 घंटे के अंदर ही एक लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
इसके साथ धनश्री वर्मा ने अपनी कुछ फोटोज के कोलाज का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वह लंदन में चिल करती नजर आ रही हैं और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करके लिखा A walk to remember....
दूसरी ओर युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो इस समय वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली थी। जिसमें भारत में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। अब इसी तरह की उम्मीद उनसे और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ही नहीं धोनी-कोहली समेत यह खिलाड़ी भी बीच मैदान पर दे चुके हैं मां-बहन की गाली
IND vs ENG, 1st ODI: टेस्ट और टी20 के बाद अब होगा वनडे का दंगल, भारत या इंग्लैंड किसका होगा मंगल