सार

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन 9 अप्रैल से 30 मई तक होगा। 51 दिनों तक चलने वाले इन मेगा मैचों में 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार आईपीएल के मैच भारत में ही करवाए जाएंगे। जिसका आयोजन 9 अप्रैल से 30 मई तक होगा। हालांकि अभी तक आईपीएल ने अपना आधिकारिक शेड्यूल (ipl 2021 schedule) जारी नहीं किया है क्योंकि इसे अभी गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की मंजूरी मिलना बाकी है। 51 दिनों तक चलने वाले इन मेगा मैचों में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए 18 फरवरी को ही खिलाड़ियों की नीलामी की गई थी। आईपीएल की फाइनल रूपरेख बनाने के लिए गवर्निंग काउंसिल (जीसी) अंतिम बैठक अगले हफ्ते होने वाली है।

इन शहरों में हो सकते हैं आईपीएल के मैच 
कोरोना महामारी के कारण पिछले बार आईपीएल का 13वां सीजन दुबई में करवाया गया था, लेकिन इस बार इसे भारत में ही करवाया जाएगा। इसके लिए कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु के स्टेडियम चुने गए हैं, जहां ये मैच करवाए जा सकते हैं। हालांकि जगह का ऐलान भी अगले हफ्ते जीसी की बैठक के बाद ही किया जाएगा।

18 फरवरी को हुई थी आईपीएल की नीलामी
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए गरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी (Mini Auction) हुई। 292 खिलाड़ियों में से सिर्फ 57 खिलाड़ियों को ही टीम में जगह मिली। इसमें साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को राजस्थान ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा। 8 टीमों ने 145.3 करोड़ रुपये खर्च करके कुल 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी। इस साल विराट कोहली की टीम ने सबसे ज्यादा बोली लगाकार 35.05 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे कम 3 करोड़ 80 लाख में सिर्फ 3 खिलाड़ी खरीदे हैं।