सार

दिग्गज क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के मेंटोर सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उनकी शानदार फिटनेस देख कोई भी इंसान दंग रह जाएगा।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : किसी भी खिलाड़ी के लिए खेल के साथ फिटनेस भी उतनी ही ज्यादा जरूरी है जितनी प्रैक्टिस। आजकल हर खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत कॉन्शियस रहता है और पर्टिकुलर डाइट के अलावा जिम में घंटों पसीना भी बहाते हैं। कुछ इसी तरह से क्रिकेट के भगवान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटोर सचिन तेंदुलकर (achin tendulkar) भी जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं और युवा खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जी हां, हाल ही में सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह हार्डकोर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं और ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी उनसे फिटनेस टिप्स लेते नजर आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं मास्टर ब्लास्टर की यह तस्वीरें...

सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें आए दिन शेयर करते रहते हैं। बुधवार को उन्होंने इसी तरह अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें मास्टर ब्लास्टर 5-10 नहीं बल्कि 25 किलो के डंबल्स उठाकर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सचिन की फिटनेस गजब की नजर आ रही है और वे युवा खिलाड़ियों को भी टक्कर दे रहे हैं।

इन तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव लेग एक्सरसाइज में उनके साथ नजर आ रहे हैं और लगता है कि उनसे फिटनेस टिप्स ले रहे हैं। तो वहीं, दूसरी फोटो में सचिन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन से कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सचिन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 14 घंटे के अंदर ही 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। फैंस भी उनकी फिटनेस को देख दंग रह गए और कमेंट कर कह रहे हैं कि आज भी मास्टर ब्लास्टर का जवाब नहीं है।

View post on Instagram
 

बता दें कि इस समय सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की ट्रेनिंग टीम का हिस्सा है और खिलाड़ियों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते हैं। हालांकि, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल 2022 में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और 6 में से एक भी मैच उसने नहीं जीता है। लेकिन आज यानी कि 21 अप्रैल को होने वाले मैच में वह जीत का बिगुल जरूर बजाना चाहेगी। गुरुवार को उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

यह भी पढ़ें- कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 15 साल लंबे करियर का हुआ अंत, खेलते रहेंगे IPL

न्यूजीलैंड के इस प्लेयर को पसंद आया चेन्नई का ट्रेडिशनल ड्रेस, पार्टी में इस अंदाज में दिखी माही और CSK की टीम

बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति