सार
DC vs RR: टाटा आईपीएल 2022 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर जीत की आधारशिला तैयार कर दी।
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से शुक्रवार को हुआ। रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स ने 15 रनों से हरा कर प्वाइंट टेबल पर फिर से टॉप पोजिशन सुरक्षित कर लिया। रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने आतिशी पारी खेलते हुए शतक लगाया। जोस बटलर की शतक की वजह से राजस्थान ने 233 रन बनाए लेकिन दिल्ली 20 ओवर्स में 207 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत का यह फैसला गलत साबित हुआ। दोनों सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार साझेदारी निभाते हुए 155 रन जोड़े। राजस्थान का पहला विकेट देवदत्त पडिक्कल के रूप में गिरा। पडिक्कल 35 गेंदों पर 54 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पडिक्कल ने सात चौक्के और दो सिक्सर लगाए। जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया। बटलर ने 65 गेंदों पर नौ सिक्सर और नौ चौक्कों की सहायता से 116 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन 19 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर्स में राजस्थान ने दो विकेट गंवाकर 222 रन बनाएं।
सलामी जोड़ी ने शुरूआत बढ़िया की लेकिन बड़े स्कोर न खड़े की
लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी दिल्ली टीम ने प्रयास तो किया लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा न कर सका। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 37 रन तो डेविड वार्नर 28 रों पर आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत भी 44 रन तो ललित यादव 37 रन का योगदान दे सके। इनके अलावा केवल रोवमन पॉवेल ही 36 रन बनाएं। दिल्ली शुरू से संघर्ष करती दिखी और 20 ओवर्स की समाप्त पर आठ विकेट गंवाकर 207 रन ही बना सकी। प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन तो रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटके।