सार

IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। यहां हम आपको बताते हैं कि विजेता और उपविजेता को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का फाइनल (IPL 2022 Final) मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के बीच खेला जा रहा है। इस सुपर इंटरेस्टिंग लीग में खिलाड़ियों के साथ फ्रेंचाइजी पर भी पैसों की खूब बारिश होती है। पहले खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। उसके बाद लीग को जीतने वाली टीम को करोड़ों की राशि दी जाती है। आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल को जीतने वाली टीम को कितने करोड़ रुपए की राशि (IPL prize money) दी जाएगी और हारने वाली टीम को कितना नुकसान उठाना पड़ेगा...

विजेता टीम को मिलेंगे 20 करोड़
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन को जीतने वाली टीम को बीसीसीआई की ओर से 20 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। वहीं, उपविजेता को 13 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। इसका मतलब है कि राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दोनों पक्षों को कुल 33 करोड़ रुपये की संयुक्त राशि मिलेगी।

RCB को मिले 7 करोड़ रुपए
आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल से हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भी 7 करोड रुपए की राशि दी जाएगी। बता दें कि 27 मई 2022 को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था और आज फाइनल में वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरी है।

LSG को मिले 6.5 करोड़
आईपीएल के इस सीजन चौथे स्थान पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) जो एलिमिनेटर 1 में हारने के बाद आईपीएल 2022 से बाहर हो गई थी, उसे भी बीसीसीआई से 6.5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।

ये भी देखें : 7 PHOTOS में देखें बिना मेकअप किस तरह दिखती हैं हार्दिक पंड्या से लेकर रोहित शर्मा तक की वाइफ

अनुष्का शर्मा से लेकर कैंडिस वॉर्नर तक ये है IPL के 10 स्टार्स क्रिकेटर्स की सुपर हॉट वाइफ