सार

RR vs GT: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 1 में एक-दूसरे से भिड़े। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या ने गुजरात के जीत की इबारत लिखी। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मुकाबला (qualifier-1 match) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया। मंगलवार की शाम कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। इस जीत के हीरो डेविड मिलर रहे। 

राजस्थान के जोस बटलर की बदौलत 188 रन

टॉस के बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर की शानदार 89 रनों की बदौलत राजस्थान की टीम ने 189 रन का लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल के तीन रन पर आउट होने के बाद राजस्थान के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी की। जोस बटलर ने 89 रनों की आतिशी पारी खेली। बटलर शतक की ओर बढ़ रहे थे कि रन आउट हो गए। 56 गेंदों पर शानदार 89 रनों को उन्होंने 12 चौक्कों और दो सिक्सर की सहायता से बनाएं। कप्तान संजू सैमसन ने भी 26 गेंदों पर पांच चौक्कों और तीन सिक्सर की सहायता से 47 रन बनाए। देवदत्त पडिकल ने 20 रन बनाएं। निर्धारित 20 ओवर्स में राजस्थान ने छह विकेट खोकर 188 रन बनाएं। 

गुजरात ने जीत वाली पारी खेली

लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस के ऋद्धिमान साहा व शुभमन गिल मैदान पर पहुंचे। लेकिन ऋद्धिमान साहा दूसरे गेंद पर ही गोल्डेन डक पर आउट हो गए। हालांकि, शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने मिलकर टीम का स्कोर 70 के पार तक पहुंचाया लेकिन शुभमन गिल के रन आउट होते ही साझेदारी बिखर गई। गिल ने 21 गेंदों पर पांच चौक्कों व एक छक्का की सहायता से 35 रन बनाए थे। मैथ्यू वेड का साथ देने कप्तान हार्दिक पांड्या आए लेकिन कुछ ही देर में मैथ्यू 35 रनों पर अनपा विकेट गंवा बैठे। मैथ्यू ने 30 गेंद खेलते हुए छह चौक्के लगाए। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने शानदार साझेदारी निभाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। हार्दिक 27 गेंद खेलकर 40 रनों पर नाबाद रहे। हार्दिक ने पांच चौक्के जड़े। वहीं डेविड मिलर ने बेहद आतिशी पारी खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभाई। मिलर ने 38 गेंदों पर पांच छक्के और तीन चौक्कों की सहायता से नाबाद 68 रन बनाएं। गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर 191 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 

ये भी देखें:

IPL 2023 में होगी मिस्टर 360 डिग्री की दोबारा एंट्री, एबी डिविलियर्स ने की अपने कमबैक की पुष्टि

IPL प्ले ऑफ का पहला मुकाबला, 10 तस्वीरों में देखें कैसी चल रही है गुजरात और लखनऊ की तैयारी जीत की