सार
Terror Threat for IPL 2022: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के अगले सीजन की शुरुआत शनिवार 26 मार्च से होने जा रही है। गुरुवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। लगातार आ रही खबरों के बाद आईपीएल आयोजकों और क्रिकेट फैंस के हाथ-पांव फूल गए। इसी बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को स्पष्टीकरण देने के लिए सामने आना पड़ा।
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा, "26 मार्च से शहर में होने वाले आगामी आईपीएल 2022 क्रिकेट मैचों के लिए किसी भी कथित आतंकी खतरे की कोई खुफिया जानकारी या सूचना नहीं मिली है।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्रिकेट के 'राजा' महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर कैसा था सुभ्रांशु 'सेनापति' का रिएक्शन
पुलिस उपायुक्त संजय लाटकर ने मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाई जा रही उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि आतंकवादी समूहों ने आईपीएल मैचों के आयोजन स्थलों या खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटलों की रेकी की है। जिससे टूर्नामेंट के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
डीसीपी संजय लाटकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हमने होटल ट्राइडेंट, वानखेड़े स्टेडियम और दो स्थानों (लगभग 1.5 किमी) के बीच के मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। हम खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, कितने % मैचों दिलाई CSK को जीत और पहुंचाया फाइनल में
क्या है पूरा मामला-
गुरुवार को कुछ मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया था कि आतंकवादी ग्रुप आईपीएल क दौरान आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। आकंतवादियों ने हमले की योजना के साथ होटल, स्टेडियम और खिलाड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों की रेकी की है।
सीएसके और केकेआर के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत शनिवार (26 मार्च) से होने जा रही है। गत चैंपियन होने के नाते सीएसके पहला मैच खेलेगी। उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata Knight Riders) से होगा। आईपीएल सीजन 15 में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में स्थित चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: