सार
RR vs GT final match: आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये मैच रविवार (29 मई) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के खिताबी मुकाबले में इस साल की टॉप 2 टीमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का आमना-सामना होगा। दोनों ही टीमें अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं और जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। बता दें कि इस पूरे सीजन दोनों ही टीमें शानदार लय में नजर आ रही है। एक तरफ हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम है जो पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग खेल रही है और पहले ही सीजन में फाइनल्स में जगह बना ली। तो दूसरी ओर संजू सैमसन (Sanju samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। बता दें कि इस टीम ने अपना पहला आईपीएल खिताब आईपीएल के पहले सीजन 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था।
ऐसी रही गुजरात और राजस्थान की टक्कर
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दो बार आमना-सामना हुआ। पहले दोनों टीमें 14 अप्रैल 2022 को एक दूसरे से भिड़ीं, जिसमें गुजरात टाइटंस के 192 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने केवल 155 रन ही बनाए। जिसके चलते गुजरात में 37 रनों से यह मैच जीत लिया। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 191 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स को दिया, जिसमें राजस्थान की टीम 188 रन ही बना पाई और गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 7 विकेट जीतकर फाइनल का टिकट हासिल किया। यानी इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए दोनों मुकाबले में गुजरात की टीम 2-0 से आगे चल रही है।
IPL 2022 में दोनों टीमों का सफर
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल के सीजन कुल 15 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 11 गेम जीते और 4 गेम में हार का सामना करना पड़ा। वे आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है। वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन कुल 16 मैच खेले। उन्होंने 10 मैच जीते और 6 हारे। इसी के साथ आरआर आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। अपने पिछले मैच में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया और फाइनल में जगह बनाई।
RR के संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।
GT के संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।
ये भी देखें : राजस्थान के इस प्लेयर ने शेन वार्न को किया मिस, RCB के खिलाफ जीत के बाद दिया इमोशनल स्पीच
10 तस्वीरों में देखिए कितनी खूबसूरत हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की बीवी