सार
RR vs RCB: आईपीएल 2022 में मंगलवार को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी का गुस्सा फूट पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते हैं और दूसरे खिलाड़ी से लड़ने जा पहुंचते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के बीच मुकाबले में, जहां आरसीबी के बॉलर हर्षल पटेल (Harshal Patel) की 19वें ओवर में इतनी पिटाई हुई कि वह जाकर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज से रियान पराग (riyan Parag) से जा भिड़े। दोनों की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हर्षल और रियान एक दूसरे से नोंकझोक करते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 19वां ओवर हर्षल पटेल डालने आए। इस ओवर में स्ट्राइक पर खड़े रियान पराग ने उनकी जमकर धुनाई की और आखिरी ओवर में 18 रन हासिल किए। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स 144 रन स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। जैसे ही पहली इनिंग खत्म हुई तो रियान पराग पवेलियन की ओर जाने लगे इस बीच हर्षल पटेल ने उन्हें कुछ पीछे से बोला, जो उनको पसंद नहीं आया और रियान ने पीछे मुड़कर जवाब दिया। फिर क्या था हर्षल आग बबूला हो गए और रियान के पास जाकर बहस करने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हर्षल और रियान एक दूसरे से तीखी नोकझोंक करते नजर आ रहे हैं।
मैच का हाल
26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रियान पराग की नाबाद 56 रन की पारी के चलते 144 रनों का टारगेट बेंगलुरु को दिया। लेकिन आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर सिमट गई। जिसके चलते राजस्थान ने इस मैच को 29 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट चटकाया था।
प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर टेबल टॉपर बन गई है। उसने आठ मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 में से 5 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर 5वें नंबर पर पहुंच गई है। आईपीएल 2022 का आधे से ज्यादा सीजन बीत चुका है। अब हर एक टीम के लिए एक-एक जीत बहुत मायने रखती है ताकि वह प्लेऑफ में अपनी जगह बना सके।
इसे भी पढ़ें- IPL 2022 RR vs RCB:रियान पराग का शानदार अर्धशतक, कुलदीप व अश्विन की गेंदबाजी से बेंगलुरू हारा
पहले जख्म फिर मरहम: पोलार्ड को चलता कर इस तरह से उन्हें चूमते नजर आए क्रुणाल पांड्या, देखें वीडियो