सार
ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुरुवार 10 मार्च से मुंबई में इकट्ठा होगी। हालांकि खुद कप्तान पंत बाद में शिविर में शामिल होंगे। वे इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं और श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए बीजू जॉर्ज (Biju George) को अपना फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। वह भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन तक यह पद संभाला था।
बीजू जॉर्ज को कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), उनके हमवतन शेन वॉटसन (Shane Watson), जेम्स होप्स और भारत के पूर्व क्रिकेटरों, अजीत अगरकर और प्रवीण आमरे का साथ मिलेगा। फ्रेंचाइजी ने इस बार सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: टी20 सीरीज में श्रीलंका की जोरदार पिटाई करने वाले इस बल्लेबाज को ICC ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए किया नामांकित
फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने जॉर्ज की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा, "हम उन्हें सीजन के लिए अपने साथ जोड़ रहे हैं। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में उनका अनुभव अच्छा खासा रहा है। हमें उनके अनुभव का फायदा मिलेगा।"
ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुरुवार 10 मार्च से मुंबई में इकट्ठा होगी। हालांकि खुद कप्तान पंत बाद में शिविर में शामिल होंगे। वे इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं और श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी।
यह भी पढ़ें: बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, जानें- भारतीय कप्तान पर क्यों भड़का पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर?
भारतीय महिला टीम को कोचिंग दे चुके हैं बीजू
बीजू जॉर्ज भारतीय महिला टीम के पूर्व फील्डिंग कोच हैं। उन्होंने टीम के हाल के कोचों तुषार अरोठे, डब्ल्यूवी रमन और रमेश पोवार के साथ काम किया है। बीजू इससे पहले बतौर कोचिंग स्टाफ दो साल (2015 और 2016) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काम कर चुके हैं। इस बीच वे कुवैत की राष्ट्रीय टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट के नियमों में किए गए ये अहम बदलाव, गेंदबाजों को होगी परेशानी