सार

आईपीएल 14वें सीजन (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 14वें सीजन (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वहीं, जवाब में उतरी चेन्नई की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड- फाफ डुप्लेसिस ने शानदार अर्धशतक लगाए। 

हैदराबाद टीम ने 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 171 रन बनाए। मनीष पांडे ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 55 बॉल पर 57 रन बनाए। वहीं, विलियम्सन ने 10 गेंद पर 26 रन बनाए। चेन्नई की ओर से लुंगी एनगिडी ने 2 और सैम करन ने 1 विकेट लिया।

चेन्नई ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
जवाब में उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। डुप्लेसिस और ऋतुराज ने पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े। ऋतुराज ने 44 गेंद पर 75 रन पारी खेली। जबकि डुप्लेसिस ने 38 गेंद पर 56 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 3 विकेट लिए। उन्होंने एक ओवर में मोइन अली और डुप्लेसिस को चलता कर मैच में वापसी करने की कोशिश जरूर की। लेकिन इसमें सफल नहीं हुए। 

पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची सीएसके


 

CSK vs SRH: स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

 CSK प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम करन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, एल नगिडी । 

SRH प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद , संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।