सार
IPL2021, MI vs DC: सुपर शनिवार के डबल हैडर के पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली को जीत मिली।
(Photo Source- www.iplt20.com)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2021 का 46वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया। MI ने पहले खेलते हुए 129/7 का स्कोर बनाया। 130 रनों के टारगेट को दिल्ली ने आखिरी ओवर में चार विकेट से जीत हासिल कर ली। दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है। वहीं, हार के साथ मुंबई की मुश्किलें बहुत बढ़ गई है। टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।
लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें
पहले खेलते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई की पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। उन्होंने 7 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 19 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला वो 33 रन बनाकर आउट हुए। MI ने 7 विकेट के नुकसान में 129/7 का स्कोर बनाया। दिल्ली के लिए आवेश खान और अक्षर पटेल ने लिए 3-3 विकेट लिए। दिल्ली को जीत के लिए 130 रनों की जरूरत होगी।
दिल्ली की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के पहले 3 विकेट सिर्फ 30 रन में गिर गए थे। शिखर धवन ने 8, पृथ्वी शॉ ने 6, स्टीव स्मिथ 9 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत भी 26 रना बनाकर आउट हुए।
इन दोनों टीमों ने ही पिछले साल आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला था, लेकिन इस बार समीकरण कुछ बदले हुए है। दिल्ली की टीम जहां प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, तो वहीं, मुंबई के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी हो गया है, क्योंकि ये टीम पॉइंट्स टेबल पर 6वें नंबर पर है।
क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल में आमने-सामने के रिकॉर्ड के मामले में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स से थोड़ा आगे है। दोनों टीमों के बीच अबतक आईपीएल के इतिहास में 29 मैच खेले गए हैं। जिसमें पांच बार के चैंपियन MI ने 16 गेम जीते हैं। अन्य 13 मैचों में दिल्ली की टीम को जीत मिली है। आईपीएल के पहले चरण में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
रोहित शर्मा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (rohit sharma) इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह टी20 क्रिकेट में 400 छक्के पूरे करने से दो बड़े हिट दूर हैं। वह ये लैंडमार्क हासिल करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या को आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए बस तीन सिक्सर की जरूरत है।
MI प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
DC प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।
ये भी पढ़ें- दिन बना देगी विराट की सेना की ये तस्वीरें, देखें एबी-मैक्सी और कोहली का फनी अंदाज
IPL 2021, KKR vs PBKS: पंजाब ने पांच विकेट से कोलकाता को हराया, केएल राहुल के शानदार 67 रन