सार

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 46 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 22 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 13 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। श्रीलंका टीम ने साल 1982 में पहली बार भारत का दौरा किया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया (Team India) की तारीफ की। भारत ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी। 

सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से टीम की प्रशंसा की। उन्होंने ने अपने संदेश में लिखा, "टीम इंडिया की गुलाबी, सफेद और लाल गेंद की फॉर्म इस सीजन में शानदार रही है। अच्छी जीत के लिए बधाई।" 

 

 

इरफान ने दी श्रीलंका को दी ये नसीहत 

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, "फील गुड फील गुड सीरीज जीत टीम इंडिया की इस सूखी पिच पर बुमराह की गेंदबाजी शानदार थी। श्रीलंका को इस भारतीय दौरे के दौरान एक भी जीत नहीं मिली, उन्हें बहुत जल्दी सीखने की जरूरत है।" 

यह भी पढ़ें: Records: भारतीय सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ 40 साल से अजेय है टीम इंडिया, घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को बेंगलुरु टेस्ट में जीत के लिए 447 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रन ही बना पाई। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 252 रन बनाए थे। इसके जबाव में श्रीलंका पहली पारी में 109 रन ही बना पाई थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 303 रनों पर घोषित की। जिसके जवाब में श्रीलंका दूसरी पारी में 208 रन ही बना सकी। भारत ने इससे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। 

श्रीलंका के खिलाफ भारत में 40 साल से अजेय है टीम इंडिया 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 46 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 22 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 13 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। श्रीलंका टीम ने साल 1982 में पहली बार भारत का दौरा किया था। 

यह भी पढ़ें: 

भारत के इस स्टार बल्लेबाज को आईसीसी ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

विराट कोहली ने की जसप्रीत बुमराह की नकल, खिलखिताते नजर आए साथी खिलाड़ी, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

आर. अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में दुनिया के 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, स्पिनर्स में चौथे