सार

मोहम्मद हफीज ने अपने करियर में 32 प्लेयर ऑफ दी मैच जीते। मोहम्मद हफीज इकलौते पाकिस्तान खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 से लेकर 2021 तक केवल एक टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर बाकी सभी खेले हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क.  पाकिस्तान के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez ) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) से संन्यास  ले लिया है। मोहम्मद हफीज का इंटरनेशनल करियर 18 साल तक चला और इस दौरान तीनों फॉर्मेट में खेला। उनका लास्ट टूर्नामेंट 2021 टी20 वर्ल्ड कप था। हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से तो दिसंबर 2018 में ही संन्यास ले लिया था। वहीं 2019 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे फॉर्मेट में सेलेक्टर्स ने उनके चयन से दूरी बना ली थी। इसके बाद से वे केवल टी20 फॉर्मेट में ही खेल रहे थे।

 उन्होंने अप्रैल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। इसके बाद अगस्त 2003 में टेस्ट डेब्यू और अगस्त 2006 में टी20 डेब्यू किया था। 41 साल के हफीज ने 218 वनडे में 11 शतकों की मदद से 6614 रन बनाए और 139 विकेट लिए। वहीं, 55 टेस्ट में 10 शतकों से 3652 रन बनाने के साथ ही 53 विकेट लिए। 119 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 2514 रन बनाए और 61 विकेट लिए. बैटिंग के साथ ही बॉलिंग में भी हफीज काफी उपयोगी थे।

6 टी20 वर्ल्ड कप खेले
मोहम्मद हफीज ने अपने करियर में 32 प्लेयर ऑफ दी मैच जीते। मोहम्मद हफीज इकलौते पाकिस्तान खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 से लेकर 2021 तक केवल एक टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर बाकी सभी खेले हैं। इस दौरान 2009 में वे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे। 

फ्रैंचाइजी लीग खेलेंगे या नहीं इस पर संशय 
हालांकि, क्या वह दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेंगे या नहीं इसपर फैसला बाकी है। पिछले कुछ वक्त में मोहम्मद हफीज़ लगातार कई फ्रैंचाइजी लीग में खेल रहे थे, फिर चाहे वो श्रीलंका प्रीमियर लीग हो या फिर पाकिस्तान सुपर लीग और कैरिबियाई प्रीमियर लीग। 

इसे भी पढ़ें- ND vs SA: हम बल्लेबाजों से और अधिक बड़े स्कोर बनाने की अपेक्षा करेंगे: राहुल द्रविड़

IND vs SA: जोहानसबर्ग में इतिहास रच सकता है भारत, यहां एक भी मैच नहीं हारी टीम, ये हो सकती है मैच में एकादश