सार

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को विकेट लेने के बाद अपने तरीके से जश्न मनाना भारी पड़ गया। रऊफ ने विकेट लेने के बाद गला काटने का इशारा किया था, जिस पर अब जमकर बवाल हो रहा है। 
 

नई दिल्ली. विकेट लेने के बाद हर गेंदबाज का जश्न मनाने का अपना तरीका होता है। शेन वार्न से लेकर इमरान ताहिर तक सभी गेंदबाजों का जश्न मनाने का अपना तरीका है। आज को दौर में कई गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से ज्यादा जश्न मनाने के तरीके के लिए जाने जाते हैं। वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल और विकेट लेने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का नागिन डांस भी खासा लोकप्रिय है, पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को विकेट लेने के बाद अपने तरीके से जश्न मनाना भारी पड़ गया। रऊफ ने विकेट लेने के बाद गला काटने का इशारा किया था, जिस पर अब जमकर बवाल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर भी लोग हारिस रऊफ के जश्न मनाने के तरीके पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सभी का कहना है कि रऊफ अच्छे गेंदबाज हैं, पर विकेट लेने के बाद उनका जश्न मनाने का तरीका सही नहीं है और उन्हें इससे बचना चाहिए। जबकि एक और यूजर ने पाकिस्तान की संस्कृति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी ये सब बातें कहां से सीखते हैं। 

क्या है मामला ? 
बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीछ मुकाबला खेला जा रहा था। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने विकेट लिया और अपना जश्न मनाने लगे। इस बीच उन्होंने गला काटने का इशारा भी किया। रऊफ के इसी इशारे पर अब बवाल उठ रहा है। क्रिकेट फैंस और कई खिलाड़ियों ने भी रऊफ के इस इशारे पर सवाल खड़े किए हैं। 

हारिस रऊफ ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट झटके। इस मैच में सिडनी थंडर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 143 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेलबर्न स्टार्स ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।