सार
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को भारतीय खिलाड़ियों की याद आने लगी है। PSL में वी वान्ट इंडिया के बैनर दिखे हैं।
नई दिल्ली. पाकिस्तान में इन दिनों क्रिकेट फिर से पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। PSL के जरिए कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर वहां की धरती पर जाकर खेल रहे हैं और क्रिकेट फैंस को फिर से अच्छी क्रिकेट देखने को मिल रही है। जिसके बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को भारतीय खिलाड़ियों की याद आने लगी है। PSL में वी वान्ट इंडिया के बैनर दिखे हैं। एक मैच के दौरान पाकिस्तानी फैन मैदान में यह बैनर लेकर पहुंचे।
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के विरोध में BCCI
पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और हर भारत पाक मैच में विराट और धोनी जैसे खिलाड़ियों का कोई ना कोई पाकिस्तानी फैन मिल ही जाता है। अब PSL में भारतीय खिलाड़ियों की मांग के बाद पाकिस्तान बोर्ड फिर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस मामले पर बातचीत कर सकता है। हालांकि भारत ने पहले ही साफ कर रखा है कि जब तक वो सीमा पर शांति और आतंकवाद से जुड़े अपने मामले नहीं सुलझा लेता तब तक दोनों देश साथ में कोई सीरीज नहीं खेलेंगे। इसके अलावा BCCI बाकी लीग में भी आमतौर पर अपने खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं देता है।
पाकिस्तान में लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से कोई भी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जा रही थी। जिसके कारण पाकिस्तान के फैंस को लंबे समय से अच्छी क्रिकेट देखने को नहीं मिल रही थी। अब श्रीलंका और वेस्टइंडीज के दौरे के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में भी कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान पहुंचे हैं और वहां भी अच्छी क्रिकेट खेली जा रही है। अगर पाकिस्तान के हालातों में सुधार जारी रहा तो वहां ICC का कोई टूर्नामेंट भी खेला जा सकता है। हालांकि, पाकिस्तान के ग्रे लिस्ट में शामिल होने के बाद इसकी संभावना कम ही दिखती है।
शोएब अख्तर ने भी की भारत पाक क्रिकेट की मांग
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी कहा था कि जब दोनों देश के लोग एक दूसरे का आलू प्याज खा सकते हैं तो साथ क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने PCB और BCCI से साथ में क्रिकेट मैच रखने की अपील की थी। लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाड़ी और फैंस भारत पाक क्रिकेट की कोशिश कर रहे हैं, पर दोनों देशों के खराब राजनैतिक संबंधों के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।