- Home
- Sports
- Cricket
- Under-19 World Cup 2026 Streaming: फ्री में टीम इंडिया के मुकाबले ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
Under-19 World Cup 2026 Streaming: फ्री में टीम इंडिया के मुकाबले ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
Under 19 World Cup Live Streaming: अंडर 19 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। भारत और यूएसए की बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की जोड़ी एक बार फिर क्रिकेट फैंस को दिखेगी। यहां हम आपको लाइव प्रसारण के बारे में बताएंगे।

अंडर 19 विश्व कप शुरू
अंडर-19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया के लिए जर्नी की शुरुआत आज यानी 15 जनवरी से होने जा रही। पहला मुकाबला यूएस के साथ जिम्बाब्वे के बुलवायो में खेला जाएगा। भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा कप्तानी के रूप में आयुष म्हात्रे दिखेंगे।
कब शुरू होगा मैच?
भारत और यूएसए के बीच पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 12 बजकर 30 मिनट पर होगा। अंडर 19 विश्व कप का यह पहला यूथ मुकाबला खेला जाना है। यहीं से टीम इंडिया एक बार फिर अपने वर्चस्व जमाने के लिए उतरेगी। पुरी तैयारी के साथ जूनियर मेन इन ब्लू अपनी धाक जमाने के लिए यूएसए टीम के खिलाफ मैदान पर आएगी।
कहां होगा लाइव प्रसारण?
यूथ अंडर 19 विश्व कप 2026 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। हिंदी में इसका आनंद स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 पर और इंग्लिश में स्टार स्पोर्ट्स वन एचडी पर ले सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। उसके लिए जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड कर लें। वहीं, वेबसाइट के माध्यम से भी जियो हॉटस्टार के साथ भारतीय टीम के सारे मुकाबले देखे जा सकते हैं।
फ्री में कहां देखें मुकाबले?
इसके अलावा यदि आप अंडर-19 विश्व कप 2026 को फ्री में देखना चाहते हैं, तो ऐसी कोई व्यवस्था मैनेजमेंट की ओर से नहीं की गई है। हां, भारतीय टीम के सारे मुकाबले को जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपके प्लान वैलिडिटी के साथ ऐप का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। उदाहरण के लिए यदि आपके पास जिओ का सिम है और आपने 349 का एक महीने वाला रिचार्ज कर रखा है, तो आसानी से सभी मुकाबले फ्री में देख सकते हैं।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अम्बरीष, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन।