सार
BCCI ने कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह तक निलंबित करने के बाद शनिवार को आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग की। जहां किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने इस टूर्नामेंट को कैंसिल करने की बात कही।
मुंबई. BCCI ने कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह तक निलंबित करने के बाद शनिवार को आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग की। जहां किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने इस टूर्नामेंट को कैंसिल करने की बात कही। इस मीटिंग में मैचों की कटौती सहित कुल सात विकल्पों पर चर्चा हुई। हालांकि, इन विकल्पों में भारत के बाहर IPL का आयोजन कराना शामिल नहीं है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के मालिक विदेशी खिलाड़ियों के बिना टूर्नामेंट कराने पर तैयार नहीं हैं।
IPL के लिए किसी की जिंदगी दांव में नहीं लगा सकते
BCCI के अधिकारियों से बात करते हुए वाडिया ने कहा कि IPL के लिए किसी भी इंसान की जिंदगी को दांव में नहीं लगाया जा सकता। अगर अगले 2 से 3 हफ्तों में हालात नहीं सुधरते हैं तो इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम यह टूर्नामेंट कैंसिल करके 1 व्यक्ति की भी जिंदगी बचा लेते हैं तो हमारा प्रयास सार्थक होगा। अगर अगले कुछ हफ्तों में हालात नहीं सुधरते हैं तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास IPL को कैंसिल करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं होगा। ऐसा होने पर सभी फ्रेंचाइजी और BCCI को अच्छा खासा नुकसान होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी कैंसिल
कोरोना के चलते बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला भी रद्द कर दी। बीसीसीआई सूत्र ने बैठक के बाद कहा, ‘‘टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गयी जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था।’’
भारत में कोरोना से 2 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये। इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिये खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिये बंद करने के निर्देश दिये। सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गयी। कोविड-19 के कारण विश्व भर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।