सार
अश्विन, कपिल देव (Kapil Dev) के 434 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट में यह कारनामा किया, वहीं अश्विन ने 85वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल में ही श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था। अश्विन, कपिल देव (Kapil Dev) के 434 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट में यह कारनामा किया, वहीं अश्विन ने 85वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया।
अश्विन की इस खास उपलब्धि पर खुद कपिल देव ने उन्हें पत्र लिखकर बधाई दी है। अश्विन ने इस बार में खुद खुलासा किया था। अश्विन ने बुधवार को कहा, "कपिल देव ने मुझे बधाई दी है। कभी-कभी लोग भूल जाते हैं कि कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले जैसे लोग, हरभजन सिंह, जिन्होंने अतीत में अविश्वसनीय काम किया है, यही एक कारण है कि मैं आज यहां बैठा हूं।"
यह भी पढ़ें: बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, जानें- भारतीय कप्तान पर क्यों भड़का पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर?
अश्विन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर मैं इसे एक सपना कहूं, तो यह सही होगा। मेरे लिए इतने विकेट हासिल करने के बारें कभी भी नहीं सोचा था। मैंने कल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था। 1994 में, मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि मैं मेरे पिताजी के साथ बैठा था। हम देख रहे थे और वह बहुत उत्सुक थे।"
ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, "आसपास पड़ोसी थे और पड़ोसी मैच देखने के लिए इकट्ठे हुए थे और मुझे नहीं पता था कि वे आगे क्या देख रहे थे। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता कपिल देव द्वारा सर रिचर्ड हेडली से आगे निकलने पर काफी खुश हो रहे थे। मैंने उनसे इसका महत्व पूछा और उन्होंने मुझसे कहा कि कपिल देव आगे चलकर दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे।"
अश्विन ने आगे कहा, "मैं इसके बारे में बहुत उत्साहित था और आपने अखबारों में इसके बारे में बहुत कुछ पढ़ा। मेरे लिए उस समय, एक भारतीय ने उस तरह का मुकाम हासिल करना अविश्वसनीय था। हमें ऐसे लोगों के लिए दिल से ऋणी हूं। साथ ही साथ, हम जो कर रहे हैं उसमें हमें बहुत विनम्र होना होगा। मैं बेहद प्रसन्न हूं।"
यह भी पढ़ें:
मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति
क्रिकेट के नियमों में किए गए ये अहम बदलाव, गेंदबाजों को होगी परेशानी