सार

Arjun Tendulkar made scrambled egg on father's day: क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की और बताया कि उनके बेटे ने उनके लिए यह स्पेशल डिश बनाई है।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन क्रिकेट टीम और आईपीएल में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने फादर्स डे (father's day) के मौके पर अपने पिता को बेहतरीन सरप्राइज दिया। जी हां, फादर्स डे के मौके पर अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता के लिए ब्रेकफास्ट बनाया और इसे पापा और बेटे दोनों ने खूब इंजॉय किया। सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी फोटो भी शेयर की और मजेदार कैप्शन लिखा। आइए आपको भी दिखाते हैं पापा बेटे का यह क्यूट बॉन्ड और बताते हैं कि कौन सी स्पेशल रेसिपी अर्जुन ने अपने पापा के लिए बनाई...

सोशल मीडिया पर वायरल हुई अर्जुन और सचिन की फोटो
रविवार को सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की। इसमें सचिन के पीछे अर्जुन तेंदुलकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और दोनों इस फोटो में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर सचिन ने लिखा कि अर्जुन ने आज दुनिया का सबसे बेहतरीन स्क्रैम्बल एग बनाया है। मलाई से ज्यादा भरपूर। उसकी बनावट भी शानदार... प्यार से भरा ब्रेकफास्ट और ज्यादा नहीं मांग सकता। इसके साथ उन्होंने एक लव इमोजी भी बनाई है। सोशल मीडिया पर पापा और बेटे की फोटो तेजी से वायरल हो रही है और अब तक 3 लाख ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

View post on Instagram
 

सारा के साथ शेयर करें क्यूट फोटो 
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2 दिन पहले अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी। जिसमें सारा अपने पापा की गोद में बैठी हुई नजर आ रही है और बेहद ही क्यूट लग रही है। इस फोटो को शेयर कर सचिन ने लिखा- एक तस्वीर जो मेरी खुशियों को बयां करती है। सारा ने भी इस पर लव इमोजी बनाकर लव यू लिखा है।

View post on Instagram
 

IPL में अभी है बेटे को डेब्यू का इंतजार 
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को इस बार मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले सीजन में भी उन्हें 20 लाख रुपए में मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल किया था। लेकिन 2 सीजन से वह टीम में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

स्क्रैम्बल एग बनाने की रेसिपी
- स्क्रैम्बल एग बनाने के लिए सबसे पहले 3 अंडे को फेंट लें। उन्हें एक मध्यम कटोरे में रखें, और तब तक फेंटें जब तक कि जर्दी और सफेद भाग अच्छी तरह से मिल न जाएं।

- अब इसमें दूध या पानी डालें और फिर से फेंटें और एक पतला घोल तैयार कर लें। आप चाहें तो इसमें पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं।

- इसके बाद एक छोटी नॉनस्टिक कड़ाही को जैतून के तेल से ब्रश करें, या उसके अंदर थोड़ा मक्खन पिघलाएं। 

- अब अंडे के मिश्रण में डालें, और इसे कुछ सेकंड के लिए पकने दें। फिर,  इसे लगातार चलाते हुए दही के जैसा होने तक पका लें और गैस बंद कर दें। इसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें और इसे ब्रेड या पराठा किसी के साथ भी खाएं।

ये भी देखें : पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो

पूर्व क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय व पावरोटी, कभी मैदान में उतरते ही विपक्षी टीम में मच जाती थी खलबली