सार

सैय्यद मुश्‍ताक अली 2021 में पहला मैच उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीम में हुआ। जिसमें पंजाब ने 11 रन से सीरीज की पहली जीत दर्ज की।  संन्यास लेने के बाद सुरेश रैना पहली बार मैदान पर उतरे और इतने समय बाद मैदान पर वापसी करने के बाद भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। बावजूद इसके उनकी टीम यूपी इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई। 

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के बाद पहली भारत में किसी घरेलू टी20 सीरीज शुरुआत हुई है। रविवार से शुरू हुई सैय्यद मुश्‍ताक अली 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में पहला मैच उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीम में हुआ। जिसमें पंजाब ने 11 रन से सीरीज की पहली जीत दर्ज की। बता दें कि फैंस को इस घरेलू टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार था, क्‍योंकि इसमें सुरेश रैना, शिखर धवन जैसे धुरंधर बल्‍लेबाज खेल रहे हैं। इस साल सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी क्रिकेटर्स के लिए भी काफी अहम है, क्‍योंकि इसके ठीक बाद आईपीएल 2021 के लिए ऑक्‍शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में खिलाड़ियों का यहां अच्‍छा प्रदर्शन आईपीएल में उन्हें अच्छी जगह दिला सकता है।

पहले मैच में रैना ने जड़ी फिफ्टी
15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) पहली बार मैदान पर उतरे और इतने समय बाद मैदान पर वापसी करने के बाद भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। बावजूद इसके उनकी टीम यूपी इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई।  रैना ने इस मैच में 56 रन नाबाद बनाए। दरअसल, मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने यूपी को 136 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में यूपी की टीम के महज 5 ही विकेट गिरे लेकिन 20 ओवर पूरे होने के बाद भी रैना की टीम महज 123 रन ही बना पाई।

31 जनवरी तक होगा सीरीज का आयोजन
सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के लिए भारत के विभिन्न राज्यों की 6 टीमें हिस्सा ले रही है। 10 जनवरी से शुरू हुए मैच का फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा। जिसमें कुल 38 मैच होंगे। इस सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसान दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे। सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2021 के सभी मैच बेंगलुरू, कोलकाता, वड़ोदरा, इंदौर, मुंबई, चेन्‍नई, अहमदाबाद पर खेले जाएंगे, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप स्‍टार स्‍पोट्स नेटवर्क के चैनलों पर हिन्‍दी, इंग्लिश सहित कई भाषाओं में देख सकते हैं।