टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सत्र में सिर्फ दो मैचों में खेले सके। चोट कारण फिर उन्हें बाहर होना पड़ा था। टी नटराजन ने यॉर्कर की वजह से क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई है।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज टी नटराजन (t natarajan) के चोटिल घुटने ( knee surgery) की मंगलवार को सर्जरी हो गई। चोट के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण ही टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से बाहर हो गए हैं। उन्होने सर्जरी के लिए बेहतर तरीके से उनका ध्यान रखने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और डॉक्टर्स का शुक्रिया किया।

Scroll to load tweet…


'सर्जनों, डॉक्टरों और नर्सों का आभारी हूं' 
टी नटराजन ने ट्वीट कर कहा- 'आज मेरे घुटने की सर्जरी हुई और मै इस दौरान मेरा ध्यान रखने वाले मेडिकल टीम, सर्जनों, डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों का आभारी हूं। मैं बीसीसीआई और जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी उनका भी शुक्रगुजार हूं।' 

BCCI ने किया ट्वीट
नटराजन के ट्वीट के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'हम आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम आपको जल्द मैदान पर वापस देखना चाहते हैं।'


कई खिलाड़ी कर चुके हैं तारीफ
नटराजन की डेथ ओवर्स के एक्सपर्ट गेंदबाज के रूप में पहचान बनाने वाले नटराजन ने अपनी यॉर्कर से कई बेस्ट बल्लेबाजों को आउट किया है। इसके बाद वे चर्चा में आ गए थे। ब्रेट ली, सहवाग समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ कर चुके है