सार
T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के तहत मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबला अुब धानी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के शानदार मुकाबले हो रहे हैं। रविवार को सुपर इंटरेस्टिंग भारत बनाम न्यूजीलैंड (india vs new zealand) मैच से पहले सुपर 12 के ग्रुप बी में अफगानिस्तान और नामीबिया (Afghanistan vs Namibia) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा है। अफगान टीम की ओर से मोहम्मद शहजाद ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। इसके अलावा हजलतुल्लाह जजई ने 33, मोहम्मद नबी ने 32 और असगर अफगान ने 31 रनों की पारी खेली।
पहली बार होगा मुकाबला
अफगानिस्तान और नामीबिया ने कभी एक दूसरे के खिलाफ T20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया ने क्वालीफाइंग मैच में 3 मुकाबले खेले थे, जिसमें उसे दो मैचों में जीत मिली और उसने सुपर 12 में जगह बनाई। यहां उसका पहला मुकाबला स्कॉटलैंड से हुआ था जिसमें उसने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं। जिसमें उसने स्कॉटलैंड की खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
नामीबिया ने किया सभी को इंप्रेस
नामीबिया ने अबतक टी 20 वर्ल्डकप 2021 में अच्छा परफॉर्म किया है और वह इसे जारी रखने की उम्मीद करेगा। 25 लाख की आबादी वाले देश और सिर्फ 5 क्रिकेट पिच है, बावजूद नामीबिया ने इस सीरीज में सुपर 12 तक पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया।
नामीबिया के संभावित प्लेइंग 11
क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड विसे, माइकल वैन लिंगन, जे जे स्मिट, जान फ्रिलिंक, पिक्की या फ्रांस, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़
अफगानिस्तान के संभावित प्लेइंग 11
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत/फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
ये भी पढे़ं- T20 World Cup 2021 IND vs NZ: टीम इंडिया को परेशानी में डाल सकते हैं ये आंकड़े, मैच में जो जीता वही सिकंदर