भारत के 186 रनों के जवाब में जिम्बाबवे की पूरी टीम 17.2 ओवर में महज 115 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के बल्लेबाजों के बाद बॉलर्स ने भी दम दिखाया और जिम्बाबवे को कड़ी शिकस्त दी। भारत अब ग्रुप 1 में टॉप पोजीशन पर पहुंच चुका है।
India V/S Zimbabwe Updates. नमस्कार, एशियानेट न्यूज के लाइन ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 विश्वकप में भारत का अंतिम मुकाबला जिम्बाबवे के साथ खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। केएल राहुल के 51 रन और सूर्यकुमार यादव के 61 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने जिम्बाबवे के सामने 187 रनों का टार्गेट रखा। जवाब में बैटिंग करने उतरी जिम्बाबवे की टीम ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और पूरी टीम 17.2 ओवर्स में सिर्फ 115 रनों पर समेट दिया। भारत ने यह मैच 71 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। भारत बनाम जिम्बाबवे मैच की हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमार लाइव ब्लॉग से...
भारत के 186 रनों के जवाब में जिम्बाबवे की पूरी टीम 17.2 ओवर में महज 115 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के बल्लेबाजों के बाद बॉलर्स ने भी दम दिखाया और जिम्बाबवे को कड़ी शिकस्त दी। भारत अब ग्रुप 1 में टॉप पोजीशन पर पहुंच चुका है।
भारत के 187 रनों का पीछा करते हुए जिम्बाबवे की टीम मुश्किल में दिख रही है। टीम ने 110 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में भारत ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। जिम्बाबवे ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 82 रन बनाए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में भारत ने पकड़ मजबूत कर ली है। जिम्बाबवे ने पहले 5 ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 21 रन बनाए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया है। विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा और ओपनर बैट्समैन को ऑउट कर दिया।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंद पर 61 रनों की तूफानी खेली है। सूर्या की बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने अंतिम 5 ओवर में 79 रन बनाए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं। भारत ने 16 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 125 रन बना लिए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है। 101 रन पर रिषभ पंत ऑउट हो गए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में केएल राहुल 51 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं। जिम्बाबवे के गेंदबाज सिकंदर रजा ने यह विकेट हासिल किया है।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में विराट कोहली 26 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं। भारत ने 12 ओवर के बाद 89 रन बनाए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में टीम इंडिया बैटिंग कर रही है। केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं और टीम ने 1 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंद पर 15 रन बनाकर ऑउट हो चुके हैं।
जिम्बाबवे के खिलाफ मैच में भारतीय में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है। विकेट कीपर दिनेश कार्तिक की जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।
नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं पाकिस्तान की टीम भी अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।