सार
ICC ने बताया कि BCCI इस टूर्नामेंट का होस्ट बना रहेगा। मैच चार स्टेडियम शेख जाएद (अबुधाबी), दुबई इंटरनेशनल, शारजाह और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क. ICC ने T-20 वर्ल्ड कप के तारीखों की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को होगी और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। कोरोना के कारण मैच को भारत से UAE और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को ही घोषणा की थी कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए विश्वकप के मैच UAE में शिफ्ट किए जाएंगे।
BCCI रहेगा होस्ट
ICC ने बताया कि BCCI इस टूर्नामेंट का होस्ट बना रहेगा। मैच चार स्टेडियम शेख जाएद (अबुधाबी), दुबई इंटरनेशनल, शारजाह और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेले जाएंगे।
पहले राउंड में 8 टीमें खेलेंगी मैच
टूर्नामेंट के पहले राउंड में 8 टीमें दो ग्रुप में खेलेंगी। एक ग्रुप के मैच UAE में और दूसरे ग्रुप के मैच ओमान में होंगे। बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी ये टीमें हैं।
5 साल बाद होगा वर्ल्डकप
ICC के कैलेंडर में वर्ल्ड टी-20 हर दो साल पर होने वाला टूर्नामेंट है। लेकिन, इस बार इसका आयोजन पांच साल बाद होना है। 2020 में यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होना था। लेकिन, कोरोना के कारण उसे टाल दिया गया। 2021 का मेजबान भारत था। विश्वकप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और 45 मैच खेले जाएंगे।
IPL भी हुआ था रद्द
बीसीसीआई द्वारा आईपीएल-2021 अनिश्चित काल के लिए रद्द करने के बाद एक बार फिर से उसमें बदलाव किया जा रहा है। टूर्नामेंट को पहले मई की शुरुआत में अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था क्योंकि कई फ्रेंचाइजी ने बायो बबल का उल्लंघन हुआ था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आए थे। आईसीसी को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को कोविड-19 के कारण रद्द करना पड़ा था। 2020 में बीसीसीआई को विंडो दी गई थी, जिसने यूएई में आईपीएल 2020 की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी।