सार

अंडर-19 एशिया कप में मंगलवार को बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच हो रहे मैच को रद्द कर दिया गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर-19 एशिया कप 2021 (Under 19 Asia Cup 2021) में मंगलवार को बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच हो रहे मैच को रद्द कर दिया गया। 33वें ओवर में जब कोरोना के मामलों की जानकारी आई तो मैच रोक रद्द कर दिया गया। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। खेल रोके जाने तक बांग्लादेश टीम ने 32.4 ओवर में 130/4 रन बना लिए थे। 

मैच से जुड़े सभी लोगों की होगी जांच 

एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने कहा, "ताजा हालातों के बाद मैच का आयोजन संभव नहीं है। यह फैसला दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है। हालांकि दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है। इस मैच से जुड़े सभी कर्मियों की जांच की जा रही है।"  

कोरोना के कारण कई खेल हो रहे हैं प्रभावित

कोरोना संक्रमण के कारण कई खेल प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना के अफ्रीकन वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने तो चिंता और बढ़ा दी है। कई क्रिकेट सीरीज इसके चलते रद्द हो चुकी हैं। कई देशों ने अपनी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के अहम दौरे से पहले चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर भी पाबंदी है। दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसके बाद अब उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं फुटबॉल में व्यापक तौर पर कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। प्रीमियर लीग में अब तक 90 से ज्यादा खिलाड़ी और सपोर्ट् स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: इंग्लैंड टीम के खराब प्रदर्शन से गुस्से में ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- इस हार की जांच होनी चाहिए

इरफान पठान बने दूसरे बेटे के पिता, नाम रखा सुलेमान खान, फैन बोले- कोई बच्चों वाला नाम रख लेते

India vs South Africa : मैच की तीसरे दिन भारत की खराब बल्लेबाजी, अंतिम 7 बल्लेबाजों ने मिलकर जोड़े मात्र 55 रन