सार
पाकिस्तान सुपर लीग का 2020 सीजन अब तक का सबसे बड़ा सीजन होने जा रहा है। अबकी बार इस टूर्नामेंट में देश विदेश के कई बड़े खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इंग्लैंड के जेसन रॉय से लेकर टॉम बैंटन और शेन वाटसन जैसे बड़े नाम इस साल PSL में खेलते दिखेंगे।
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग का 2020 सीजन अब तक का सबसे बड़ा सीजन होने जा रहा है। अबकी बार इस टूर्नामेंट में देश विदेश के कई बड़े खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इंग्लैंड के जेसन रॉय से लेकर टॉम बैंटन और शेन वाटसन जैसे बड़े नाम इस साल PSL में खेलते दिखेंगे। हालांकि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को मिलने वाले पैसे अभी भी जस के तस हैं। 2020 में PSL ट्राफी जीतने वाली टीम को 500 हजार अमेरिकी डॉलर यानि भारतीय रुपयों में लगभग 3,57,71,750 रुपये मिलेंगे। IPL में विराट कोहली और धोनी जैसे खिलाड़ी अकेले एक सीजन में इसकी चार गुना राशि कमा लेते हैं।
टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि 7 करोड़ के करीब
पाकिस्तान सुपर लीग में कुल ईनामी राशि 7,15,42,500 रुपये है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को लगभग 3.57 करोड़ तो उपविजेता टीम को लगभग 1.43 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा भी कई पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग से ईनामी राशि दी जाएगी। भारत में होने वाले IPL से तुलना करें तो साल 2020 में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी को 15.50 करोड़ मिलेंगे जो कि PSL की कुल ईनामी राशि के दोगुने से भी ज्यादा है।
IPL मे एक टीम का बजट 80 करोड़
पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना अगर भारतीय लीग से की जाए तो भारत में हर टीम का अधिकतम बजट 80 करोड़ हो सकता है। इसका मतलब है कि हर टीम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। वहीं पाकिस्तान की लीग में कुल ईनामी राशि 7 करोड़ के ही करीब है। हालांकि इन बातों के इतर पाकिस्तान में लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया है। PSL में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के आने से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सभी देशों का भरोसा बनेगा। जिसके बाद पाकिस्तान को ICC टूर्नामेंट होस्ट करने की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।