विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। सौराष्ट्र की जीत के हीरो उनके ओपनर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन रहे जिन्होंने 133 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। सौराष्ट्र ने 21 गेंद पहले ही 5 विकेट से मैच जीत लिया है।
- Home
- Sports
- Cricket
- Vijay Hazare Trophy: सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराकर जीता खिताब, जैक्सन रहे मैच के हीरो
Vijay Hazare Trophy: सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराकर जीता खिताब, जैक्सन रहे मैच के हीरो
Vijay Hazare Trophy Final Updates. विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र बनाम महाराष्ट्र के बीच खेला गया। सौराष्ट्र ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी और उनकी टीम ने शानदार बॉलिंग की। महाराष्ट्र के कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने फाइनल में भी शतक जड़ा लेकिन पूरी टीम सिर्फ 249 रन ही बना सकी। वहीं सौराष्ट्र की टीम ने धीमी लेकिन सधी शुरूआत की और 100 तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। सौराष्ट्र के ओपनर शेल्डन जैक्सन अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम जीताकर ही दम लिया। जैक्सन ने नाबाद 133 रन बनाए और सौराष्ट्र की टीम ने 21 गेंद शेष रहते 5 विकेट मैच जीत लिया। सौराष्ट्र की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
- FB
- TW
- Linkdin
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र की टीम ने 234 रन बना लिए हैं और वह जीतने के कगार पर पहुंच चुकी है।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम 249 रनों का पीछा कर रही है। वहीं सौराष्ट्र की टीम का चौथा विकेट गिर गया है। टीम ने 39 ओवर्स में 4 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 11 ओवर्स में 60 रन और बनाने हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के ओपनर शेल्डन जैक्सन ने 116 गेंद पर सेंचुरी पूरी की है। जैक्सन ने अपनी पारी में कुल 4 छक्के और 10 चौके जड़े हैं। अभी भी वे क्रीज पर बने हुए हैं। सौराष्ट्र की टीम खिताब जीतने के करीब पहुंच चुकी है।
विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम ने 37 ओवर के बाद 3 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र का तीसरा विकेट गिर गया है और टीम 33 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं।
महाराष्ट्र के 249 रनों का पीछा कर रही है सौराष्ट्र की टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं। सौराष्ट्र की टीम ने 32 ओवर के बाद 147 रन बनाए हैं।
महाराष्ट्र के 249 रनों का पीछा कर रही सौराष्ट्र की टीम ने बिना विकेट गंवाए 25 ओवर में 125 रन बना लिए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में सौराष्ट्र की टीम ने बिना विकेट खोए 100 रन पूरे कर लिए हैं। ओपनर शेल्डन जैक्सन ने हाफ सेंचुरी बना ली है।
सौराष्ट्र की टीम ने 15 ओवर्स के बाद 70 रन बना लिए हैं और उनका एक भी विकेट नहीं गिरा है।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र की टीम 248 रनों का पीछा कर रही है। वहीं टीम ने 12 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र की टीम 248 रनों का पीछा कर रही है। दोनों ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए 6 ओवर से 48 रन बना लिए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र की टीम के सामने 249 रनों का टार्गेट है और टीम ने 3 ओवर में 7 रन बना लिए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 248 रन बनाए हैं। सौराष्ट्र को जीतने के लिए 249 रनों की दरकार है। फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। वहीं महाराष्ट्र के कप्तान रितुराज ने 108 रन बनाए।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने महाराष्ट्र की टीम को ज्यादा खुलकर नहीं खेलने दिया है। महाराष्ट्र ने 48 ओवर के बाद 234 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र का पांचवां विकेट भी गिर चुका है। 47 ओवर में महाराष्ट्र का स्कोर 227 रन है।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 108 रन बनाकर रितुराज गायकवाड़ रन ऑउट हो गए हैं। महाराष्ट्र ने 43 ओवर में 203 रन बनाए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के कप्तान रितुराज गायकवाड़ 82 रन पर खेल रहे हैं। महाराष्ट्र ने 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र का दूसरा विकेट गिर गया है और महाराष्ट्र ने 25 ओवर में 75 रन बना लिए हैं। कप्तान रितुराज गायकवाड़ क्रीज पर बने हुए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की टीम पहले बैटिंग कर रही है और टीम ने पहले 20 ओवर्स में 1 विकेट खोकर सिर्फ 58 रन ही बनाए हैं।