सार

RR vs RCB: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर बड़ा स्टेटमेंट दिया। उन्होंने कहा कि यह वह विराट कोहली नहीं जिन्हें हम जानते हैं।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) का सपना अधूरा रह गया और वह ट्रॉफी से सिर्फ दो कदम दूर रह गई। शुक्रवार को क्वालीफायर-2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) ने उसे 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) 7 बॉलों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसी सीजन विराट दो बार गोल्डन डक पर भी आउट हो चुके हैं। लगातार उनकी फॉर्म को लेकर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। इस बीच दिग्गज खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि विराट कोहली ने इस आईपीएल के सीजन इतनी गलतियां की है जितनी कि उन्होंने अपने 14 साल के क्रिकेट करियर में भी नहीं की है।

विराट पर सहवाग का निशाना
आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 मैच के बाद एक इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र सहवाग और पार्थिव पटेल ने मैच का रिव्यू किया। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विराट कोहली ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में जितनी गलतियां की है उससे कहीं ज्यादा गलती उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में कर दी है। सहवाग ने यह भी कहा कि 'यह विराट कोहली नहीं है जिसे हम जानते हैं। यह इस सीजन में खेलने वाले विराट कोहली से अलग है। अन्यथा उन्होंने इस सीजन में जितनी गलतियां की है उन्होंने अपने पूरे करियर में ऐसा नहीं किया है।'

सहवाग ने यह भी कहा कि 'जब कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म होता है तो गेंद को बीच में लाने की कोशिश करता है। एक बल्लेबाज सोचता है कि अगर मैं गेंद को बीच में रख सकता हूं तो मुझे और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा। हालांकि, विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की कई सारी बॉल छोड़ी। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब कोई खिलाड़ी फॉर्म से बाहर होता है। जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं, तो आप अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करते हैं और फिर आप अलग-अलग तरीकों से आउट हो जाते हैं। इस बार विराट कोहली हर संभव तरीके से आउट किया गया है।' 

इस मैच में कोहली जिस गेंद पर आउट हुए उसके बारे में बोलते हुए सहवाग ने कहा कि 'उसमें गति और उछाल थी, इसलिए वह या तो उसे छोड़ सकते थे या उस पर कड़ी मेहनत कर सकते थे।' लेकिन कोहली ने इसे खेलने का प्रयास उस एक्शन में नहीं किया जिसका खामियाजा उन्हें आउट होकर चुकाना पड़ा और 8 रन बनाकर वह प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आसान सा कैच संजू सैमसन को थमा बैठे।

बता दें कि विराट कोहली ने लगभग ढाई साल से किसी भी अंतरराष्ट्रीय  मैच में शतक नहीं बनाया है। वह इस समय अपनी अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल की 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन जिस पारी की उनसे उम्मीद की जा रही थी उसमें वह नाकाम रहे। इसका खामियाजा उनकी टीम को भी चुकाना पड़ा और वह क्वालीफायर-2 मैच में हारकर आईपीएल 2022 से बाहर हो गई।

ये भी देखें : मैच जीता लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी से पर्पल कैप छीन गया बेंगलुरु का खिलाड़ी, अगले मैच में क्या हो पाएगी वापसी

RCB की हार और राजस्थान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मींस की बाढ़, इस तरह यूजर्स कर रहे ट्रोल