सार

पंजाब चुनाव में अमृतसर ईस्ट सबसे हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस से सिद्धू और अकाली दल से बिक्रम मजीठिया उम्मीदवार हैं। दोनों के बीच सियासी अदावत चलती है।

अमृतसर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर हमला बोला। सिद्धू ने कहा कि वह (बिक्रम सिंह मजीठिया) ‘परचा माफिया’ है। उन्होंने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मैंने किसी के खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं कराया है। सभी जानते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत और सुरक्षित सरकार देगी। हम नया पंजाब बनाएंगे।

सिद्धू यहां अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर भी सिद्धू ने जवाब दिया। उन्होंने फिर दोहराया कि कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता। कांग्रेस ही खुद को हरा सकती है। बता दें कि पंजाब चुनाव में अमृतसर ईस्ट सबसे हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस से सिद्धू और अकाली दल से बिक्रम मजीठिया उम्मीदवार हैं। दोनों के बीच सियासी अदावत चलती है। हाल ही में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस दर्ज कराने होने के बाद एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं और जवाब हमले कर रहे हैं।

बता दें कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।

पंजाब चुनाव में ऐसा है पूरा कार्यक्रम
कुल विधानसभा सीटें- 117
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 4 फरवरी
मतदान- 20 फरवरी
रिजल्ट- 10 मार्च

पंजाब चुनाव: केजरीवाल बोले- AAP की सरकार बनी तो हर दफ्तर में लगाएंगे भीमराव अंबेडकर और सरदार भगत सिंह की फोटो

धड़ से एक है सोहना-मोहना, देगें अलग-अलग वोट... चुनाव आयोग ने की है इनके लिए अलग तैयारी

पंजाब चुनाव: BJP के खांटी नेता मदन मोहन मित्तल ने अकाली दल में जाकर बिगाड़े आनंदपुर साहिब सीट के सियासी समीकरण

पंजाब: संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ी, चुनाव आयोग ने अभी तक नहीं किया पार्टी को रजिस्टर्ड

Punjab Election 2022: चुनावी रैलियों पर रोक, प्रचार के लिए उम्मीदवारों ने लिया सोशल मीडिया का सहारा

पंजाब चुनाव: बैंक ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्‌ठी, खडूर साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार डिफॉल्टर, नॉमिनेशन रोका जाए

पंजाब चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट का ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें पंजाब विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।