05:58 PM (IST) Feb 14
कांग्रेस नेता ने मतदान की फोटो वायरल की

देहरादून में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नितिन गोला ने पोलिंग बूथ के अंदर मतदान के लिए बटन दबाते समय की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इससे हड़कंप मच गया है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है, इसके बाद देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने नितिन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

05:28 PM (IST) Feb 14
देहरादून में 59.81 प्रतिशत मतदान

शाम पांच बजे तक देहरादून में 59.81 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान में अभी एक घंटा और बाकी है। सबसे ज्यादा विकासनगर में 69 फीसदी से ज्यादा और सबसे कम राजपुर में 54 फीसदी से कुछ अधिक मतदान हुआ है। 

05:08 PM (IST) Feb 14
दिव्यांग वोटर्स में उत्साह

उत्तराखंड में आखिरी घंटे का मतदान जारी है। ठंड बढ़ने लगी है और मतदाताओं का उत्साह भी। लंबी-लंबी लाइन में मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जनपद चंपावत में मतदान के लिए  दिव्यांग  मतदाताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है।

 

04:11 PM (IST) Feb 14
कहां कितना मतदान

उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.27 फ़ीसदी मतदान हुआ है
उत्तरकाशी में 56.23 प्रतिशत मतदान
अल्मोड़ा जिले में 43.17 फ़ीसदी मतदान
हरिद्वार में 54.40 प्रतिशत
रुद्रप्रयाग में 50.27 प्रतिशत
बागेश्वर में 46.64 फीसदी
पौड़ी में 43.94 फीसदी
पिथौरागढ़  में 45.50 प्रतिशत
नैनीताल में 52.36 प्रतिशत
देहरादून में 45.56 फीसदी
टिहरी गढ़वाल में 44.74 प्रतिशत
चंपावत में 47.63 फीसदी
चमोली में 48.11 प्रतिशत
उधम सिंह नगर में 53.30 प्रतिशत
उत्तरकाशी में 56.23 प्रतिशत
अल्मोड़ा में 43. 17 प्रतिशत 

03:38 PM (IST) Feb 14
देहरादून में तीन बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। देहरादून जिले में तीन बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में अभी तक सबसे ज्यादा चकराता और सबसे कम कैंट विधानसभा में वोटिंग हुई है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

03:09 PM (IST) Feb 14
पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने मतदान किया

उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी है। स्टेट आइकॉन पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने वोट डाला और लोगों से अपील करते हुए उन्हें मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।

02:26 PM (IST) Feb 14
मतदान केंद्र पहुंची मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने देहरादून में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स एवं कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आदर्श मतदान केन्द्रों और सखी बूथों का निरीक्षण भी किया।

01:55 PM (IST) Feb 14
अब तक मतदान

उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 35.21 फीसदी मतदान हुआ है। विधानसभा मसूरी में एक बजे तक 34 प्रतिशत, उत्तरकाशी में 40.12 प्रतिशत, रुद्रप्रयाग जिले की दोनों विधानसभा में 35 फीसदी, देहरादून जिले में 34.94 प्रतिशत मतदान हुा है। देहरादून के चकराता में 47 प्रतिशत और सबसे कम राजपुर में 30 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है। वहीं दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक उत्तरकाशी में 40.12 फीसदी मतदान हुआ है जबकि पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 फीसदी मतदान हुआ।
 

01:31 PM (IST) Feb 14
जवान का जज्बा

मतदान स्थलों पर जवान सुरक्षा ड्यूटी के साथ-साथ मतदाताओं का सहयोग भी कर रहे हैं। हल्द्वानी में मतदान करने आई 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला चलने में असमर्थ थी, तो कांस्टेबल मनोज जोशी ने उन्हें गोद में उठा लिया और बूथ तक पहुंचाया।

 

01:23 PM (IST) Feb 14
डोली में बैठ मतदान

उत्तरकाशी जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चिंद्रिया लाल ने मतदान किया। वह डोली की मदद से पोलिंग सेंटर तक पहुंचे। उन्होंने सभी से मतदान की अपील की है और कहा है कि लोग मतदान केंद्र पहुंचे और वोट करें।

 

01:00 PM (IST) Feb 14
दिग्गजों का मतदान

कृषि मंत्री और नरेंद्रनगर से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने वोट डाले। टिहरी से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने भी मतदान किया। सांसद अनिल बलूनी ने अपने गृह ग्राम पौडी जिले के नकोट में मतदान किया। 

12:52 PM (IST) Feb 14
कम रोशनी की शिकायत

टिहरी जिले में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन कम रोशनी में रखे जाने की शिकायत है। कई बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि जहां मशीन रखी गई है, वहां रोशनी कम होने से चुनाव चिन्ह साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे मतदान में दिक्कत आ रही है।

12:40 PM (IST) Feb 14
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने वोट डाला

गढ़वाल सांसद और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कल्जीखाल ब्लॉक के रमाडांग बूथ पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया और कहा कि इस बार भी जनता भारतीय जनता पार्टी की अपना आशीर्वाद देगी।

12:20 PM (IST) Feb 14
दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाया जा रहा

उत्तराखंड में चुनाव में भागीदारी निभाने हर कोई सहयोग कर रहा है। स्वंय सेवकों द्वारा दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को डोली,व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान केंद्र पहुंचाया जा रहा है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी।

 

12:10 PM (IST) Feb 14
उत्तराखंड में 11 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान

अल्मोडा- 15.35%
द्वारहाट- 15.50 %
जागेशवर-15.25 %
रानीखेत- 15 %
सल्ट- 11  %
सोमेश्वर-  18.54%
बागेश्वर सीट-16.60 %
बागेश्वर-17.04 %
कपकोट- 16.07 %
 

11:33 AM (IST) Feb 14
AAP सीएम फेस अजय कोठियाल ने डाला वोट

उत्तराखंड में दिन चढ़ने के साथ ही वोटिंग की रफ्तार बढ़ने लगी है। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी में एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने आप की सरकार बनने का दावा किया।

 

11:25 AM (IST) Feb 14
बीजेपी प्रत्याशी और सुरक्षाकर्मियों में तकरार

ऋषिकेश सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक हो गई। प्रेमचंद अग्रवाल समर्थकों के साथ नाभा हाउस मायाकुंड स्थित मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे। यहां कुछ लोगों ने एक कमरे में अंधेरा होने की शिकायत की। इस बात को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कर्मचारियों से बातचीत की। इस बीच वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवान ने उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा। इस बात को लेकर तनातनी काफी बढ़ गई। मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने जवान को मौके पर ही डांटना शुरू कर दिया। सीआरपीएफ की ओर से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक विधानसभा अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ वहां से चले गए।
 

10:55 AM (IST) Feb 14
सतपाल महाराज ने मतदान किया

भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला। सभी लोगों से आग्रह हैं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।

 

10:47 AM (IST) Feb 14
बाबा रामदेव ने डाला वोट

उत्तराखंड में मतदान जारी है। कई दिग्गज नेता वोट डाल रहे हैं। बाबा रामदेव ने भी हरिद्वार पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी बनेगा।

10:35 AM (IST) Feb 14
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाला वोट

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में ​मतदान किया। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि लोग घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।