सार
आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि में भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम ने उत्तराखंड चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है। तभी तो बैक-टू-बैक उनके कार्यक्रम हो रहे हैं। उत्तराखंड में आज सियासी घमासान होने जा रहा है, क्योंकि आज ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी तीसरी बार जनता से वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं।
देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव तारीख नजदीक आते ही यहां की राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। अब यहां चुनाव प्रचार तेज हो गया है। फिर से राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। राज्य से लेकर केंद्र के तमाम नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि में भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले राज्य में कई जनसभाओं को वो वर्चुअल रूप से संबोधित कर चुके हैं। पहले यहां भी वह वर्चुअल रैली करने वाले थे। लेकिन आखिरी समय में फिजिकल सभा करने का फैसला लिया गया। बता दें कि उत्तराखंड में आज सियासी घमासान होने जा रहा है, क्योंकि आज ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी तीसरी बार जनता से वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं।
पीए मोदी ने उत्तराखंड चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली
दरअसल, पीएम मोदी की यह रैली 10 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे श्रीनगर, गढ़वाल में आयोजित है। जहां वह अल्मोड़ा की जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। खुद प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी एक एक वर्चुअल जनसभा के दौरान ये शेयर की है। उन्होंने कहा-वह प्रदेश की जनता से रूबरू होने के लिए 10 फरवरी को श्रीनगर पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर अब पीएम ने उत्तराखंड चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है। तभी तो बैक-टू-बैक उनके कार्यक्रम हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव : गरीबों को तीन सिलेंडर मुफ्त, किसानों को सम्मान निधि, जानिए भाजपा के दृष्टिपत्र की खास बातें
प्रधानमंत्री के स्वागत में बीजेपी..पूरे शहर में लगे बोर्ड
पीएम मोदी के इस रैली के आयोजन के लिए उत्तराखंड बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। कार्यक्रम स्थल पर सुंदर प्रकाश व्यवस्था और विशाल पंडाल लगाया गया है। जो कि लोगों के लिए के बीच प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूरे अल्मोड़ा में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही मैदान पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बीच बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता वहां पर मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- जन की बात ओपिनियन पोल: 40% वोट शेयर के साथ उत्तराखंड में फिर से BJP की सरकार; कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी
यहां है काटे की टक्कर, इसलिए पीएम की रैली खास
बता दें कि 14 फरवरी को राज्य में मतदान होगा और मतदान से ठीक चार दिन पहले बीजेपी उत्तराखंड के चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उतारने जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे राज्य की चुनावी हवा बदल सकती है। क्योंकि गढ़वाल श्रीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। यहां से बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत चुनाव मैदान में हैं। जिनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से हैं। इसिलए भी और पीएम मोदी की यह रैली खास मानी जा रही है।
इसलिए खास है आज की राहुल गांधी की सभा
बता दें कि राहुल गांधी 10 फरवरी को तीसरी बार उत्तराखंड का दौरा करने के लिए आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी भी आज श्रीनगर और अल्मोड़ा में रैली को संबोधित करेंगे। क्योंकि यहां से उनकी पार्टी के सीनियर नेता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनाव लड़ रहे हैं। जिनके पक्ष में वोट मांगने के लिए राहुल रैली को संबोंधित करने वाले हैं। उनकी यह रैली आज बेहद ही खास मानी जा रही है। क्योंकि उनके सामने प्रधानमंत्री मोदी होंगे।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- उत्तराखंड पर 72 हजार करोड़ का कर्ज, AAP सरकार 5 साल में प्रॉफिट में ले आएगी
एक चरण में वोटिंग
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बीजेपी-कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी और अन्य दल भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। जनता को लुभाने वादे किए जा रहे हैं। विकास की बात की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव : सियासी गद्दी पाने हरीश रावत ने खेली कबड्डी, तो फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे CM धामी, देखें तस्वीरे