- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्ति में डूबीं अक्षरा सिंह, रिलीज किया नया भजन 'राम सबके हैं'
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्ति में डूबीं अक्षरा सिंह, रिलीज किया नया भजन 'राम सबके हैं'
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अयोध्यापति श्री राम को लेकर एक भक्ति में भजन गाया है, जो अयोध्या में बने दिव्य राम मंदिर के शुभारंभ के पहले 7 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है।

अक्षरा सिंह का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जो अब वायरल हो रहा है। अक्षरा सिंह ने अपने इस गाने के जरिए बताया है कि भगवान राम सभी के हैं।
गाने को दशकों से खूब सराहना भी मिल रही है। राम मंदिर उद्घाटन से अक्षरा ने यह गीत राम भक्तों को समर्पित किया है और उन्होंने इस गाने में भगवान राम की अलौकिक महिमा का बखान अपने संगीत के जरिए किया है।
अक्षरा सिंह ने इस गाने के बारे में इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किए हैं और लिखा है कि "हाथ में मुक्ति नयन गंगाजल, चरण में चारों धाम, प्रभु श्रीराम सबके हैं।" उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में लिखा है कि "भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पवन अवसर पर हम न सिर्फ एक भजन ला रहे हैं, बल्कि करोड़ों भारत वर्ष के लोगों की भावना को लेकर आ रहे हैं। उम्मीद है यह सभी को पसंद आएगा।"
अक्षरा सिंह ने कहा कि "भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है और उनकी आस्था करोड़ों लोगों में है और उनके आगमन के हर्ष से पूरा भारतवर्ष पुलकित है। ऐसे में मेरा यह गीत उनके चरणों में समर्पित है। अक्षरा ने राम भक्तों से आग्रह किया कि वह उनकी इस भजन को खूब सुने और इसकी गूंज पूरे देश के कोने-कोने में पहुंचाएं।"
राम सबके हैं भजन को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। गाने में अविनाश झा घुंघरू की भी आवाज श्रोताओं को सुनाई दे रही हैं।।इसके गीत कार मनोज मतलबी हैं। संगीत निर्देशक अविनाश झा घुंघरू हैं। डीओपी दीपक सिंह और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।
और पढ़ें…
डिजास्टर थी देश की यह सबसे महंगी फिल्म, डायरेक्टर फिर कोई मूवी ना बनाई
दुल्हन बन रहीं आमिर खान की बेटी आयरा, उदयपुर वेडिंग से पहले PICS वायरल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।