सार
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह की फिल्म प्रयागरा बॉक्स ऑफिस धमाल मचाने रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 14 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह एक बिग बजट मूवी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और यामिनी सिंह (Yamini Singh) की फिल्म प्रयागराज (Prayagraj) का रिलीज डेट रिवील कर दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 14 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म से जुड़ी जानकारी प्रोड्यूसर इंद्र प्रकाश आर यादव ने दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज एक बेहतरीन फिल्म है, जिसका निर्माण बिग स्केल पर और बड़े बजट के साथ किया है। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू की लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म सामाजिक और धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई कहानी पर आधारित है। यादव ने बताया- यह फिल्म एक नए कांसेप्ट के तहत बनाई गई है। उन्होंने भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह किया कि वह 14 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म को सभी अपने नजदीक के सिनेमाघरों में जाकर देखें और अपनी रिएक्शन सोशल मीडिया के जरिए हम तक पहुंचाएं।
रोमांचक फिल्म है प्रयागराज
वहीं, फिल्म को लेकर लीड एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि प्रयागराज बेहद रोमांचक फिल्म है। इसमें मैंने अलग तरह का किरदार निभाया है। उम्मीद है यह दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी। कल्लू ने कहा- जिस तरह मुझे अभी तक दर्शकों से प्यार मिला है। मेरी इस फिल्म को ही उससे ज्यादा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। यह मेरा अपने भोजपुरी के दर्शकों पर अटूट विश्वास है।
एक अलग लेवल की फिल्म है प्रयागराज
वहीं, फिल्म के कथा पटकथा लेखक और निर्देशक चंदन उपाध्याय ने भी प्रयागराज को एक अलग लेवल की फिल्म बताया। उन्होंने कहा- इस फिल्म को बनाने में पूरी टीम ने काफी मेहनत की है और उसकी मेंकिंग में निर्माता इंद्र प्रकाश आर यादव का खास सहयोग मिला है। उन्हीं के सपोर्ट से हम लोग एक शानदार फिल्म लेकर 14 अप्रैल को आ रहे हैं।
अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह की कैमिस्ट्री
आपको बता दें कि फिल्म प्रयागराज में अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह की खूबसूरत कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसके साथ-साथ चरित्र अभिनेता देव सिंह का शानदार अभिनय भी आकर्षण का केंद्र होगा। फिल्म के सह निर्माता बालकिशन हजारीलाल कुमावत और प्यारे लाल कुशवाहा हैं। फिल्म को ओम झा ने संगीत से संवारा हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, आजाद सिंह और यादव राज हैं। एक्शन हीरा यादव का है जबकि कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। डीओपी डीके शर्मा हैं।
ये भी पढ़ें...
कौन है वो शख्स जो KKBKKJ में भिड़ेगा सलमान खान से, कर चुका 170 फिल्में
SRK की पठान को टक्कर देने सलमान खान का माइंड गेम, ऐसे जमा रहे फिल्डिंग
SEXY मोनालिसा ने दिखाया हुस्न का जलवा, PHOTOS देखते ही आहें भरने लगे सभी, एक बोला- आग लगा दी