सार

फिल्म 'घर की मालकिन' में अंजना सिंह और शुभी शर्मा के किरदारों को मजबूती और आत्मविश्वास के साथ दर्शाया गया है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरिया सिनेमा की टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और चर्चित अभिनेत्री शुभी शर्मा की महिला प्रधान फिल्म 'घर की मालकिन' का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर B4U भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आउट हुआ है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। नीलाभ तिवारी फिल्म्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड के साथ आईवीवाई एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह व नीलाभ तिवारी हैं, जबकि निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू ) हैं।

घर की मालकिन का 4 मिनट 11 सेकंड का ट्रेलर आउट

फिल्म 'घर की मालकिन' एक पारिवारिक और सामाजिक कहानी पर आधारित है, जिसमें अंजना सिंह और शुभी शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। ट्रेलर में उनकी दमदार अदाकारी और जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म के ट्रेलर की लेंथ 4 मिनट 11 सेकंड है। ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों में पारिवारिक रिश्तों, संघर्षों और सामाजिक मुद्दों को बखूबी पेश किया गया है।

YouTube video player

हर घर की कहानी दिखाती है 'घर की मालकिन'

अंजना सिंह ने ट्रेलर लॉन्च के बाद कहा, "घर की मालकिन एक ऐसी फिल्म है जो हर घर की कहानी को दर्शाती है। इसमें हमारे समाज की कई सच्चाईयां छुपी हैं और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।" शुभी शर्मा ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, "इस फिल्म में काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है। हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी मेहनत पसंद आएगी।" फिल्म के निर्देशक और निर्माता ने बताया कि 'घर की मालकिन' एक मनोरंजक और संदेशप्रद फिल्म है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी।

'घर की मालकिन' का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल

'घर की मालकिन' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों के बीच इसकी काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि फिल्म में अंजना सिंह , शुभी शर्मा, ग्लोरी मोहन्ता ,कंचन मिश्रा राकेश बाबू , पंकज मेहता , प्रशांत सिंह राजपूत , विद्या सिंह , भूपेंद्र सिंह , गौरव पंडित और बाल कलाकार चाहत ,स्वस्तिका, कार्तिक राय मुख्य भूमिका में हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कांसेप्ट संदीप सिंह,कथा पटकथा व संवाद सुरेंद्र मिश्रा , विवेक मिश्रा का है। संगीतकार आर्य शर्मा हैं। संकलन धरम सोनी, छायांकन डी के शर्मा , विजय मंडल और कोरियोग्राफर कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम का है।

और पढ़ें…

दिवाली पर आ रही आमिर खान की यह फिल्म! देंगे अजय देवगन-कार्तिक आर्यन को कड़ी टक्कर

SSR की मौत के बाद फिल्मों को तरसीं रिया चक्रवर्ती, ऐसे कर रहीं गुजारा!